25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नेपानगर थाने से आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार, प्रकरण में अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने विगत दिनों नेपानगर थाने से आरोपीयों को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण में आरोपी हेमा मेघवाल के साले नारायण को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 07.04.23 की रात्रि में सीवल बाकडी आदि स्थानों के वन अतिक्रमणकारी बदमाश थाना नेपानगर में पुलिस अभिरक्षा में मौजूद आरोपी हेमा मेघवाल सहित तीन लोगों को छुड़ाकर ले गए थे। आरोपीयों द्वारा थाने पर तोड़फोड़ कर पुलिस कर्मियों से मारपीट भी की गई थी। आरोपियों के विरूद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 148/23 धारा 307,147,148,149,365,353,336,333,332,326,323,224,225,34 आईपीसी तथा धारा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज प्रकरण के छठे आरोपी हेमा मेघवाल के साले नारायण पिता जेठा, जाति चारण, उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिपरी थाना उदयपुर जिला देवास को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related posts

बुरहानपुर टैक्सटाइल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने विभिन्न माँगो को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील को सौपा ज्ञापन,

Public Look 24 Team

सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर के मुझे चढ़ गया भगवा रंग पर जमकर झूमे श्रोता,
9 दिवसीय मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले में उमड़ा जनसैलाब,

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के डॉ.फ़रीद क़ाज़ी का तमिलनाडु के वान्यमबाड़ी में ” हेल्पिंग स्टार अवार्ड ” से सम्मान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!