27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
न्यायालयियन समाचार बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत विधिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ आज 18 अप्रैल 2023 से

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा नालसा/ सालसा की कार्य योजना वर्ष 2023 24 अंतर्गत अप्रैल 2023 में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम का शेड्यूल 17 04 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के विधिक सहायता अधिकारी श्री जय देव मानिक ने जारी किया है। नालसा दिल्ली और सालसा जबलपुर के दिशा निर्देश अनुसार विशेष नशा मुक्ति सप्ताह के अंतर्गत नालसा और सालसा की योजनाओं का प्रचार प्रसार, राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस 25 अप्रैल पर जागरूकता कार्यक्रम,,आगामी लोकोपयोगी लोक अदालत का प्रचार प्रसार सहित अन्य विषयों को सम्मिलित करते हुए विधिक जागरूकता सप्ताह मनाए जाने हेतु पैरा लीगल वालंटियर्स को शेड्यूल जारी किया गया है, किसका शुभारंभ आज 18 अप्रैल 2023 से होगा और इसका समापन 25 अप्रैल 2023 को होगा। ज़िला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव वाणिक बुरहानपुर के आदेश अनुसार 18 /04/23 को पीएलवी गण श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती आशा दलाल, श्रीमती स्वप्नाली जूनागढ़े और श्रीमति दुर्गा भावसार (2) 19 / 04/ 2024 को श्री मोहन पवार श्री अत्ताउल्लाह खान और श्रीमती विजया चौहान (3) 20/04/ 2023 को श्री राजेंद्र सलूजा, श्रीमती रजनी गट्टानी,श्रीमती विजया चौहान और श्रीमती बेला ताकत (4) 21 04 2023 को श्री महेंद्र जैन,,डॉ अशोक गुप्ता,, डॉक्टर फौजिया सोडावाला,, श्रीमती सुमैरा अली,, श्रीमती अलमास तरन्नुम (5) 24 04 2023 को दो कैंप होंगे जिसने एक ग्रुप में संदीप शर्मा,, नंदकिशोर जांगड़े, श्री अनिल जामुनकर, श्रीमती मंगला दुबे,, जबकि दूसरे ग्रुप में एल एल लोवंशी,,श्री महेश शिवहरे, सतीश ससाने, श्री शहजाद अली, श्री जितेंद्र जामुंदे,(6) 25 04 2023 को जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं अन्य पीएलवी मार्गदर्शन देंगे।

Related posts

जन साहस संस्था द्वारा शाला पूर्व शिक्षा किट और OELP चार्ट का वितरण

Public Look 24 Team

नेपानगर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर का प्रमुख चौराहे पर पसरी गंदगी को समाज जनो ने साफ सफाई कर हटवाया।

Public Look 24 Team

ओम्कारेश्वर से नर्मदा जल लेकर बुरहानपुर पहुंची कांवड यात्रा, श्री तारवाला ने किया कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!