27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

गांधी चौक के अमान मोहम्मद गोटेवाला ने एमआईएम पार्टी से मांगा एमएलए का टिकट*।       

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के गांधी चौक निवासी अमान मोहम्मद गोटे वाला अशरफी पिता अमीर मोहम्मद गोटे वाला ने एमआईएम पार्टी से बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के लिए टिकट की मांग की है। उक्त आशय का मांग पत्र आवेदक अमान मोहम्मद गोटे वाला अशरफी ने एमआईएम पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी और बुरहानपुर ज़िला इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट जहीरूद्दीन शेख वकील साहब के नाम संबोधित करते हुए अपने मित्र मंडली के साथ मांग पत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता जहीरूद्दीन शेख को सौंपा है। उन्होंने अपने आप को एम आई एम पार्टी का एक कार्यकर्ता बताते हुए अपने राजनैतिक बैकग्राउंड के बारे में विस्तार से लिखते हुए बताया कि शहर में मुस्लिम समाज की 50% के लगभग आबादी है। उन्होंने बताया कि उनका शहर की अंसारी बिरादरी और शहरी बिरादरी के लोगों से अच्छा सामंजस्य और विश्वास है। वह लगभग 30 वर्षों से जनता की निस्वार्थ भाव से और बिना किसी लालच के सेवा करते चले आ रहे हैं। उनकी शहर के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर अच्छी पकड़ है। यदि उन्हें पार्टी विधायक पद का टिकट प्रदान करती है तो वह निश्चित रूप से विजई होकर जनता की सेवा करेंगे। उल्लेखनीय है कि नगर निगम चुनाव में एमआईएम पार्टी के अच्छे प्रदर्शन से और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के आगमन से कांग्रेस पार्टी की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती शहनाज़ इस्माइल अंसारी इलेक्शन हार गई थी और भाजपा की श्रीमती माधुरी अतुल पटेल महापौर पद का इलेक्शन जीत गई थी। नगर पालिक निगम बुरहानपुर में एम आई एम को मिले अच्छे जनाधार के कारण पार्टी इस बार निश्चित रूप से विधायक का चुनाव लड़ने का इरादा रखती है। और अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को भी आम सभा के लिए बुलाएगी। एम आई एम पार्टी विधायक का टिकट किसको देगी इसका निर्णय पार्टी हाईकमान करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट सोहेल हाशमी पार्टी, जिला अध्यक्ष एडवोकेट जहीरूद्दीन शेख सहित अन्य उम्मीदवार भी दावेदार हैं। अब देखना यह है कि पार्टी हाईकमान किसको ताजपोशी के लिए चुनती है।

Related posts

बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ किया गया “नाइट कांबिंग ऑपरेशन”

Public Look 24 Team

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने शहर की समस्याओं को लेकर 5 सूत्रिय माँगों के साथ निगम कमिश्नर को सौंपा पत्र

Public Look 24 Team

नवीन आपराधिक कानून, सायबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देने हेतु महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा नवोदय विद्यालय लोनी में लिया गया सेमिनार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!