27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश

भारत दर्शन यात्रा के बुरहानपुर आगमन पर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में किया भव्य स्वागत

बुरहानपुर। लाखों वर्ष पूर्व से अपना देश, अपना राष्ट्र सांस्कृतिक रूप से सदैव रहा है, आज भी एक है और भविष्य में भी एक ही रहेगा। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विचार और सोच अनुरूप “एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना“ अंतर्गत भारत दर्शन यात्रा के दौरान आप सब श्री पी.मुरलीधर राव जी के नेतृत्व में बुरहानपुर पधारे हम सब निमाड़वासी आप तेलुगु भाई-बहनों का स्वागत करते है।
यह बात प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने तेलुगू संगम संस्था की भारत दर्शन यात्रा के प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड साईंसेस महाविद्यालय (बिम्ट्स), बुरहानपुर आगमन पर स्वागत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर को सामरिक दृष्टि से दक्षिण का द्वार कहा जाता रहा। हमारा क्षेत्र कन्या कुमारी से कश्मीर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पर स्थित है। इसके 300 किलोमीटर की रेडियस में 5 ज्योर्तिलिंग स्थित है। जिससे स्पष्ट होता है कि इस क्षेत्र का बुरहानपुर मध्यप्रदेश और दक्षिण के तेलंगाना से हमेशा जुड़ाव रहा है। बुरहानपुर के ताप्ती तट पर पिछले 450 वर्षांे से बालाजी मेला लगता रहा है। जिसकी मुख्य मूर्ति तिरूपति बालाजी दक्षिण राज्य से लाकर ही भक्त महाराज द्वारा बुरहानपुर मंे स्थापित की गई। इस प्रकार निमाड़, मध्यप्रदेश का तेलंगाना सहित दक्षिण राज्यों से पुराना संबंध रहा है।
प्रारंभ में पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्काे, अरूण शेंडे, रामदाश शिवहरे, गजानन महाजन, किशोर पाटिल, अशोक पटेल, दिलीप पवार, डॉ.कविता सूर्यवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, शाहपुर नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, अरूण पाटिल, बिम्ट्स महाविद्यालय की श्रीमती राखी मिश्रा, अनिल जैन, अमित मिश्रा, पूर्व महापौर अतुल पटेल, जगदीश कपूर, पूर्व नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, किशोर पाटिल, मनोज माने, लक्ष्मण महाजन, राजू पाटिल, योगेश महाजन, रामदास पाटिल, दीपक अग्रवाल, नरहरी दीक्षित बलराज नावानी, मुकेश शाह, ईश्वर चौहान, श्रीमती किरण रायकवार, विनोद पाटिल, संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, रितेश सरोदे, राजेश महाजन, अशोक महाजन, नितेश दलाल, गौरव शुक्ला, अनिल विस्पुते, सुमित वारूड़े, राजा जंगाले, रूद्रेश्वर एंडोले, देवानंद पाटिल, फिरोज तड़वी, वैभव महाजन, भरत रावल, धीरज नावानी एवं अनिरूद्ध पारीख सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। यात्रा के आगमन पर पुष्प-वर्षा कर तेलुगु भाषी भाई-बहन का स्वागत किया।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मैं पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव जी का आभार मानते हुए बताना चाहूंगी कि ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्पना को साकार रूप देने का आपका यह प्रयास उदाहरण बनेगा। द्वादश ज्योर्तिलिंग में से 5 ज्योर्तिलिंग हमारे अपने बुरहानपुर के 300 किलो मीटर की परिधी में स्थित है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और तेलंगाना राज्य में कई समानताएँ हैं। यहाँ सतपुड़ा, पेंच, कान्हा जैसे कई टाइगर रिजर्व हैं। प्रदेश आज सड़क, बिजली, सिंचाई सहित अनेक क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहा है। यह आपका अपना ही प्रदेश है, अपने आपको कभी अलग नहीं समझना। सांची के स्तूप के प्रवेश द्वार में आपको तेलंगाना के प्रतीक चिन्ह काग की तोरणम की छवि दिखाई देगी, बुरहानपुर में कुंडी भंडारा बुरहानपुर के कुंडी भंडारे की तरह ही गोलकुंडा का किला अपने अनोखे जल प्रदाय तंत्र के लिए दुनिया में विख्यात है।
पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी व तेलुगु संगमम् के संस्थापक पी मुरलीधर राव ने कहा कि राम जन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, बनारस और काशी में कॉरिडोर का निर्माण हुआ उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में महाकाल में दुनिया भर के हिंदू आते हैं अब महाकाल लोक के उद्धार होने के बाद ऐसा लग रहा है वैभव का पूरा प्रकाश पूरे दुनिया में छा रहा है। राष्ट्रवाद के समर्पित सुशासन करने वाले सरकार और नेता होते हैं। हमारा देश शिक्षकों, किसानों, पूरी दुनिया के लिए अन्नपूर्णा बना हुआ देश है। जैसे विश्व गुरु हैं वैसे ही अन्न दान करने वाला देश हुआ है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश 23 प्रतिशत ग्रोथ रेट हासिल करने वाला प्रदेश है। राष्ट्रवाद का मतलब केवल एक पहलू नहीं संपूर्ण विकास ही राष्ट्रवाद है।

Related posts

अन्तर्राष्ट्रीय कृषि-निर्यात बाजार में मध्य प्रदेश का उदय,बुरहानपुर केला पहुंचा इराक, ईरान, दुबई, बहरीन, तुर्की

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पहली बार “वित्तीय प्रबंधन से महिला सशक्तिकरण’ पर सेमिनार का हुआ आयोजन, CA. प्रशांत श्रॉफ़ ने महिलाओं को सिखायें वित्तीय प्रबंधन के गुर

Public Look 24 Team

विकास कार्यों और जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु विधायक अर्चना चिटनिस ने ली जिला पंचायत क्षेत्रवार बैठकें, दिए निर्देश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!