20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

बुरहानपुर पुलिस को मिली बडी सफलता- नेपानगर थाने से आरोपियो को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण में पुलिस ने 60 हज़ार के ईनामी बदमाश सुडिया समेत 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार प्रकरण में अब तक कुल 17 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने विगत दिनों नेपानगर थाने से आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण में
60 हज़ार के ईनामी बदमाश सुडिया छगन बारेला समेत 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 07.04.23 की रात्रि में सीवल बाकडी आदि स्थानों के अतिक्रमणकारी बदमाश थाना नेपानगर से आरोपी हेमा मेघवाल सहित तीन लोगों को छुड़ाकर ले गए थे। आरोपियों के विरूद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 148/23 धारा 307,147,148,149,365,353,336,333,332,326,323,224,225,34 आईपीसी तथा धारा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार दबिश देकर प्रकरण में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आज 07 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण
(1) सुडिया पिता छगन बारेला, उम्र 35 (2) अशोक पिता गंदास बारेला, उम्र 19 वर्ष (3) अजय पिता भमन बारेला, उम्र 22 वर्ष (4) भायसिंग पिता भीमसिंग बारेला उम्र 21 वर्ष (5) सूरज पिता दूरसिंग बारेला, उम्र 21 वर्ष (6)करण पिता राम सिंह भिलाला, उम्र 25 वर्ष (7) अर्जुन पिता रामसिंग भिलाला, उम्र 22 वर्ष सभी निवासी राठियावाड़ी सीवल को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अब तक कुल 17 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेपानगर एपी सिंह, एएसआई अजेश जैसवाल, प्र आर गुरदीप, प्र आर अजय वारुले, आर. सदाशिव, लालसिंग, गजेंद्र रावत, जितेंद्र सोलंकी, आर. मातादीन का सराहनीय कार्य रहा।

Related posts

मध्यप्रदेश में बुधवार से फिर बदलेगा मौसम, छाए रहेंगे बादल, आज 2 संभाग और 12 जिलों में आंधी-बारिश और बिजली, गिरेंगे ओले

Public Look 24 Team

सड़क हादसे में एक की मौत अन्य तीन घायलनेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा

Public Look 24 Team

नाबालिक बच्‍ची को प्रेम संबंध मे फंसाकर शादी के सपने दिखाकर उसके साथ कई बार किया दुष्‍कर्म, फिर मौका पाकर बेरहमी से कर दी प्रेमिका की हत्‍या,न्यायालय ने आरोपी अभिषेक जाट को दी आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!