25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
जयंती/ पुण्यतिथि राष्ट्रीय व्यक्तित्व समाज संगठन

“जब तक सूरज चाँद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा” कहावत हुई चरितार्थ, डाॅ बाबासाहेब अम्बेडकर जी के नाम पर अंतरिक्ष में एक तारे की हुई रजिस्ट्री , अब आकाश में बाबा साहब अम्बेडकर जी के नाम से पहचाना जायेगा यह तारा

बाबासाहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण (6 दिसंबर, 1956) के बाद, उनके अंतिम संस्कार के जुलूस के दौरान कई घोषणाएँ की गईं। इनमें ‘जब तक सूरज चंद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा..!’ का नारा था। 67 साल पूरे होने के बाद अब यह आंशिक रूप से साकार हुआ है। नगरपालिका स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष राजू शिंदे ने अंतरिक्ष में एक स्टार दर्ज किया है। बाबासाहेब की 132वीं जयंती पर ‘डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर’ स्टार लॉन्च किया गया। इस तारा ऐप को Android और Apple यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं।
अमेरिका में ‘इंटरनेशनल स्टार एंड स्पेस रजिस्ट्री’ नाम की एक संस्था है जो अंतरिक्ष में तारों का पंजीकरण करती है। इस संस्था के जरिए अंतरिक्ष में सितारों को लोगों के नाम दिए जाते हैं। फ्रांस में भी ऐसा ही एक संगठन है। एक स्टार का पंजीकरण एक सौ डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में नौ हजार रुपये की फीस देकर किया जाता है। उस संस्था के साथ बाबासाहेब के नाम पर एक स्टार दर्ज करने के लिए 9 फरवरी, 2023 को एक आवेदन किया गया था। एक महीने के बाद, शिंदे को अपना प्रमाणपत्र मिला। इस स्टार को https://space-registry.org या स्पेस रजिस्ट्री ऐप वेबसाइट से मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टैब पर देखा जा सकता है। इसके अलावा हम इस तारे को Android, यहाँ तक कि iPhone से भी देख सकते हैं।

किसी का नाम नहीं लिया जा सकता है।कोई भी ‘स्टार नेमिंग’ के लिए विभिन्न दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। जिस व्यक्ति का नाम लिया जा रहा है, उसके पास काम का एक बहुत बड़ा दायरा होना चाहिए। हम डेढ़ महीने से प्रक्रिया कर रहे थे। वह अब सफल हुआ है? – राजू शिंदे, अध्यक्ष, सर्वदलीय अंबेडकर जयंती महा समिति नासिक

Related posts

बुद्ध पूर्णिमा 2568वी त्रिगुण पवित्र पवन वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर श्रध्दा बुद्ध विहार में हुआ आयोजन।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में प्रशासन द्वारा गणेश प्रतिमा की ऊंचाई 9 फीट निर्धारित करने एवं डीजे की अनुमति नहीं देने पर हिंदू संगठनों  ने किया विरोध प्रदर्शन

Public Look 24 Team

जन्म दिवस पर शुरू की अनुकरणीय परम्परा,श्री रामचरितमानस ग्रंथ बांटकर मनाया जन्मोत्सव

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!