25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
कांग्रेस प्राकृतिक आपदा बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का किसानो को जल्द मिले 3 लाख प्रति हेक्टर का मुआवजा एवं जल्द फ़सल बीमा लागू हो- रिंकु टांक

आज जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर जिलाध्यक्ष रिंकु टांक के नेतृत्व मे किसान भाइयो के साथ ओलावृष्टि के हुए नुकसान एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

बुरहानपुर | जिले मे विगत दिनो अति ओलावृष्टि, बारिश, आंधी तूफान से किसानो की केले की फसल गेहू, चना, कावली एवं अन्य फसलों को नुकसानी हुई है उसके लिए किसानों को शासन की ओर से 3,00,000/- रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से प्रतितोष राशि प्रदान करवाये जाने के संदर्भ मे प्रेषित किया जा रहा है ।

02 बुरहानपुर जिले मे लगभग 80 प्रतिशत आबादी का व्यवसाय कृषि या कृषि से निर्मित उपजो पर आधारित होकर वह कृषि कार्य करके अपना अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं बुरहानपुर जिले का किसान उन्नत तरिके से कृषि कार्य संपादित करता है तथा उन्नत कृषि कार्य के लिए राष्ट्रीयकृत बैंका, सोसायटीयो से, केला ग्रुप से ऋण प्राप्त करता है तथा उक्त ऋण की राशि से फसल लगाता है, फसल की देख करता है, फसल को बडी करता है। एक मात्र यहीं साधान उसकी आजीविका चलाने का है इसी कार्य मे वह स्वयं उसका पूरा परिवार वर्ष भर आमदानी की प्रतिक्षा में लगा रहता है। इतना ही नही तो वह अपनी चल अचल संपत्ति बैंक मे बंधक रखकर ऋण प्राप्त करके यह कृषि कार्य इस आशा मे करता है कि कसल आमदानी प्राप्त होने पर दो पैसे की बचत उसे हो जावेगी तथा बैंक का कर्जा भी चुकता कर देगा व अपने परिवार का भरण पोषण भी कर लेवेगा ।

03 श्रीमानजी विगत दिनों जिले में किसानो की केले की फसल गेहू, चने, तरबूज व अन्य की फसले लगभग पककर तैयार थी कटने के कगार पर थी किन्तु अचानक बारीश, अति ओलावृष्टि, बारिश आंधी तूफान से किसानों की फसले धरासायी हो गई है। उन्हे लाखो रूपये का नुकसान हुआ है उक्त बात को जिला कांग्रेस कमेटी ने रूबरू किसानों के खेतो में पहुचकर स्वयं देखकर मेहसूस भी किया है। जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिले के किसानों के साथ है । कमेटी के व्दारा निजी तौर पर किसानो की नुकसानी को उनकी फसल को उनके खेते में जाकर देखकर उनसे चर्चा करके मेहसूस भी किया है। कई किसानो के उपर बैंको, सोसायटी व निजी साहुकार का लाखो रूपये का कर्जा है। ऐसी स्थिति में यदि किसानों को तत्काल राहत प्रदान करते हुऐ प्रति हेक्टेयर 3,00,000/- रूपये का मुआवजा प्रदान किया जाना आवश्यक साथ ही साथ राष्ट्रीयकृत बैंक, सोसायटी, व साहूकारों का जो कर्जा है वह भी अविलंब तत्काल म.प्र. शासन, माननीय प्रधानमंत्रीजी, माफ करने संबंधी तत्काल कार्यवाही कर निर्देश जारी करें एवं जिले के किसानो के लिए खासकर केली के किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना तथा सोसायटीयो ने जो किसानो की फसलो के संबंध मे बीमा लागु करे राशि जना की है वह फसल अनुसार तत्काल उन्हें बीमित राशि पटान करें।

अतः माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री राज्यपाल महोदय से जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर की ओर से विनम्र निवेदन प्रार्थना है कि किसानो के हित मे, किसानों के लिए उनके परिवार के लिए अविलंब तत्काल 3,00,000/- तीन लाख रूपये प्रति • हेक्टर के मान से नुकसान एवं कर्ज माफी के संबंध मे तत्कालल आदेश पारित करने की कृपा करेगे ।

ये रहे उपस्थित कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काज़ी कांग्रेस किसान नेता अशोक पाटिल सलीम कॉटनवाला, कांग्रेस प्रवक्ता विनय शाह, प्रवीण टैंभूरने, रामभाऊ लांडे, किशोर देशमुख, अनिल उदलकर, प्रताप देशमुख, राहुल भोगले, संतोष ससाने, निखिल खंडेलवाल, फिरोज कुरेशी, छोटू पाटिल, पंकज पाटिल, हंसराज पाटिल, समाधान चौधरी, मधुकर महाजन, सुनील महाजन, समाधान महाजन, चूड़ामन महाजन, रवि बारी, गौरव महाजन, रविन्द्र पीताम्बर, अशोक पाटिल, मोहित महाजन, शिवकुमार कुशवाहा, भरत सिंह पटेल, बांडू देशमुख, मोहित महाजन आशीष भगत, शहजाद नूर, भरत पाटिल, आदि उपस्थित रहे |

Related posts

चालानी कार्रवाई से नहीं चले ऑटो रिक्शा,स्कूल बच्चों को भोगना पड़ रही परेशानी

Public Look 24 Team

मप्र राज्य कर्मचारी संघ की बैठक में निर्णय: यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मध्य प्रदेश में लागू करवाने कर्मचारी करेंगे आंदोलन, रणनीति पर चर्चा,प्रदेश कार्यकारणी की प्रथम बैठक ठेंगड़ी भवन भोपाल में संपन्न

Public Look 24 Team

अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित 9 सुत्रीय मांगों और समास्याओं को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!