27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
पुलिस प्रशासन प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

टीम अभिसरण कार्यशाला आयोजित दायित्वों के निर्वहन के दौरान टीम बिल्डिंग के महत्व को जाना राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों ने

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के मध्य टीम बिल्डिंग के लिए जिले में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ‘‘मजबूत, सुरक्षित कल के लिए‘‘ पुलिस, राजस्व एवं वन विभाग के मध्य टीम बिल्डिंग के साथ अपने शासकीय दायित्वों का बेहतर निर्वहन करने एवं लक्ष्य की पूर्ति समय-सीमा में सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। टीम अभिसरण कार्यशाला में विभागों की आपसी सामंजस्यता की भावना एवं महत्वता पर जोर दिया गया।
दायित्वों के निर्वहन के दौरान विभागों के मध्य सामंजस्य होना अति-आवश्यक है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि टीम अभिसरण अधिकारियों को आगे कार्य करने में सहायक होगी। कार्यशाला में टीम अभिसरण हेतु विभिन्न गतिविधियां जैसे-टीम कम्प्यूनिकेशन सहित अन्य गतिविधियां जो टीम बिल्डिंग के लिए सहायक होती है, संपन्न करायी गई।
कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, वनमण्डलाधिकारी श्री विजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, एसडीएम नेपानगर श्रीमति हेमलता सोलंकी, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, समस्त तहसीलदार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल सहित राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts

बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को दूर करने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शुरू की हेल्पलाइन

Public Look 24 Team

क्षेत्रवासियों ने चंद्रशेखर भगत को दी श्रद्धांजलि

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश वन विभाग के 38 रेंजरों के हुए ट्रान्सफर आदेश हुए जारी , बुरहानपुर जिले से किस रेंजर का हुआ ट्रान्सफर देखिये सूची

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!