बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर की ओर से बुरहानपुर के युवा धार्मिक विद्वान हज़रत सैयद मोहम्मद अनवार उल्लाह शाह बुखारी ने अभी ऐलान किया है कि आज बरोज़ सनिचर 29 शव्वाल अल मुकर्रम को इस्लामी माह ज़ीक़ाद का चांद नज़र नहीं आया है। इस लिहाज़ से 22 मई 2023 बरोज़ सनिचर को इस्लामी माह ज़ीक़ाद की पहली तारीख होगी। इसी तरह फुलवारी शरीफ पटना की मरकजी दारुल क़ज़ा के नायब क़ाज़ी ए शरीअत मोहम्मद हबीब उर रहमान क़ासमी के हस्ताक्षर से जारी एलान में भी आज के चांद नहीं होने की पुष्टि की गई है और बताया गया है कि 22 मई 2023 सोमवार को इस्लामी माह ज़ीकाद माह की पहली तारीख होगी।
