29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अधिकारी/कर्मचारी संगठन इन्दौर संभाग प्रशासनिक बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश

लगातार 3 वर्षों से इच्छापुर भोटा परिवहन चेकपोस्ट पर जमे हैं के पी अग्निहोत्री । मास्टरमाइंड कौन है ?


केपी अग्निहोत्री की जिस चेकपोस्ट पर जाते हैं वहां पर 5 साल रहते हैं ऐसा कहना है गोकुल का है, गोकुल कौन? गोकुल अग्निहोत्री साहब का राइट हैंड है, साहब जैसा कहते हैं वैसा कार्य करता है, इसीलिए गोकुल साहब का खास है, गोकुल की नियुक्ति भी कैसे हुई आपको आश्चर्य होगा कि पहली बार किसी सरकारी विभाग में प्राइवेट नौकरी करने वाले को अनुकंपा नियुक्ति मिली है सूत्र बताते हैं कि इसके पूर्व शाहपुर परिवहन रूप से अनुकंपा नियुक्ति पर नियुक्त किया गया है गोकुल को,साहब ने अपना फर्ज निभाया अब गोकुल भी अपना फर्ज निभा रहा है शासन प्रशासन को लगा रहा है चुना बेचारा ड्राइवर कंडक्टर लाइन में खड़े रहते हैं और गोकुल जबरन जुर्माना ठोक कर अवैध रूप से कमाता है पैसा गोकुल और संदीप के पास लोनी देड़तलाई इच्छापुर परिवहन चेक पोस्टका पूरा जिम्मा है सरकारी कर्मचारी अधिकारी हवलदार एएसआई उनके कहने पर ही कार्य करते हैं क्योंकि उनको नौकरी करना है उनकी नहीं सुनेंगे तो अग्निहोत्री साहब के पास
शिकायत हो जाएगी नौकरी करना है तो गोकुल और संदीप की तो माननी ही पड़ेगी तो 😞
अभी कुछ दिनों पहले ही कांग्रेश के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रिंकू टॉक द्वारा भी अग्निहोत्री के खिलाफ बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया था जिला अध्यक्ष महोदय का कहना है कि भैया यही कर्मचारी शिवराज सिंह सरकार को गिराएंगे और हमारी कमलनाथ जी की सरकार बनेगी तब हम पूरे प्रदेश के चेकपोस्ट की जांच होगी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी संपत्ति की जांच की जाएगी वेतन से ज्यादा संपत्ति पाए जाने पर सारी संपत्ति जप्त की जाएगी
इच्छापुर भोटा देड़तलाई एवं लोनी चौकी पर अधिकारी केपी अग्निहोत्री 3 वर्ष से यहां जमे हुए हैं मंत्री महोदय से लेकर गवालियर ऑफिस तक इनकी शिकायत दर्ज की गई है परंतु इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है यह भी जांच का विषय है कमलनाथ जी की सरकार बनेगी तो हम यह भी जांच करेंगे कि पदस्थ अधिकारी की शिकायत होने के बावजूद किन-किन अधिकारियों ने क्यों नहीं की कार्रवाई क्यों उन्हें बचाया उन अधिकारियों पर भी जांच कर उन्हें घर बैठा जाएगा
शासन की गाइड लाइन के अनुसार लगभग 1 साल से कम अवधि में यहां ट्रांसफर की गाइडलाइन है और लगातार ट्रांसफर हो भी रहे थे पर हर बार अग्निहोत्री स्थानांतरण रुक जाना बहुत बड़ी बात है स्थानांतरण रुकवाने वाला मास्टरमाइंड कौन?जबसे केपी अग्निहोत्री 3 वर्ष से यहां पर जमे हुए हैं जब से लेकर आज तक अवैध रूप से ३ चौकियों पर पैसा कमाया जा रहा है जिसकी शिकायत जिला प्रशासन मंत्री महोदय गवालियर विभाग में की गई है परंतु इनका स्थानांतरणअभी तक क्यों नहीं किया गया यह एक सवालिया निशान है हीं प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मांग की थी कि बुरहानपुर के तीनों चौकियों पर अवैध रूप से हमारे ट्रक ड्राइवर को परेशान कर एवं उन्हें प्रताड़ित कर पैसा वसूला जा रहा है शिवराज सिंह चौहान ने भी
इन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द कार्रवाई की जाएगी पर अभी तक कार्यवाही ना होना समझ से परे है
इसीलिए तो केपी अग्निहोत्री के हौसले और बुलंद होते नजर आ रहे हैं अब देखना है ऊंट किस करवट बैठता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Related posts

स्वच्छता अभियान के तहत कलेक्टर आदित्य सिंह ने लगाई झाडूमंदिर परिसर में साफ सफाई के लिए किया श्रमदान

Public Look 24 Team

शिकार करने जंगल पहुँचे साले  की बंदूक से चली गोली जीजा की घटना स्थल पर हुई मौत

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण/कार्यवाही हेतु शासन ने जारी किये दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!