27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नगर निगम बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश

नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों की क्षमता संवर्धन कर रही सरकार, भोपाल में 3 दिवसीय प्रक्षिक्षण

  • बुरहानपुर से महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल व निगम अध्यक्ष श्रीमती अनीता अमर यादव हुई शामिल
    बुरहानपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार की ओर से नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को दक्षता संवर्धन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 24 से 26 मई तक भोपाल प्रशासन अकादमी में दिया जा रहा है। जिसमें बुरहानपुर से महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल और निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव शामिल होने पहुंची हैं। इस प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों की नगर निगम, नगर पालिका में नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
    बताया कैसे कर सकते हैं प्रभावी जनसंवाद
    इस दौरान पहले दिन प्रशिक्षण और उसकी रूपरेखा डॉ कविता रायकवार ने बताया। पर्यावरण स्थिरता में महिला नेतृत्व की भूमिका पर सुश्री साक्षी भारद्वाज ने संक्षिप्त में बताया। प्रभावी जनसंवाद के बारे में प्रशिक्षक और विषय विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल ने उद्बोधन दिया। कार्यक्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे करें और यह कितना जरूरी है इसकी जानकारी अनुराग श्रीवास्तव आईएफएस ने दी। कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न निवारण (प्रतिषेध, परतिदोष शोषण अधिनियम 2013) विषय पर भी प्रशिक्षण संचालक डॉ. कविता रायकवार द्वारा विभिन्न जानकारी से अवगत कराया गया।
    महिला जनप्रतिनिधियों की बोलने की दक्षता में होगा इजाफा
    अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष और बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा- महिला आयोग की ओर से आयोजित इस ट्रेनिंग के माध्यम से महिला जनप्रतिनिधियों की बोलने की दक्षता में इजाफा होगा। राजनीति में आने वाली अधिकांश महिलाओं की कठिनाई भाषण आदि देने में अधिक होती है। ऐसे में ट्रेनिंग में जो कुछ सिखाया जा रहा है वह फील्ड में महिला जनप्रतिनिधियों के काम आएगा, क्योंकि आए दिन विभिन्न कार्यक्रमों, समारोह में महिला जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है।
    3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण
    भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय की ओर से प्रशासन अकादमी में यह 3 दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया है जो आवासीय है। इसमें बुरहानपुर नगर निगम, सिंगरौली और सागर, उज्जैन की महापौर, अध्यक्ष पहुंचे तो वहीं करीब 40 से अधिक नगर पालिका, नगर परिषद से भी नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। प्रशिक्षण का समापन 26 मई को होगा।

Related posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा में मिली जिम्मेदारी को गंभीरता से पूरा करना है- श्री ज्ञानेश्वर पाटिल

Public Look 24 Team

स्वच्छता पखवाड़ा दिवस एवं साक्षरता दिवस मनाया गया

Public Look 24 Team

विकास यात्रा सभी वर्गों के हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिला कर प्रदेश को विकास से जोड़ेगी-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!