27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नगर पंचायत बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नगर परिषद् शाहपुर निरंतर पॉलीथिन जप्ती के साथ चालानी कार्यवाही की जा रही है

नगर परिषद् शाहपुर द्वारा शासन निर्देशानुसार पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली के लिए जन अभियान अन्तर्गर नगर में निरंतर पोलीथिन प्रतिबन्ध का प्रचार प्रसार एवं जप्ती की कार्यवाही जारी इसी क्रम में अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेंद्र तिवारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध हेतु गठित दल द्वारा साप्ताहिक बाज़ार में निरिक्षण कर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियो के स्थान पर कपडे की थैलियो का उपयोग करने की समजाइस देकर दुकानों से लगभग 22 किलोग्राम अमानक पोलीथिन की जप्ती की गई एवं जुर्माने के रूप में 2400 रूपये वसूल कर चालानी कार्यवाही की गई ! इस अवसर पर दल प्रभारी प्रदीप धनोते, रतन सिंग रावत, सफाई दरोगा विनोद इंगले, सफाई सुपर वायजर, सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेस से रमाकांत महाजन एवं सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे !

Related posts

आदमी…!! कभी मशहूर तो कभी बदनाम आदमी…! परेशानियों का बोझ लिए खड़ा आदमी…!!

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ियों का मेक्रोविजन अकादमी में होगा आवासीय प्रशिक्षण, दापोरा की खो-खो खिलाड़ी के समस्त खेल खर्च उठायेगी अकादमी

Public Look 24 Team

गांधी चौक के अमान मोहम्मद गोटेवाला ने एमआईएम पार्टी से मांगा एमएलए का टिकट*।       

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!