25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
ग्रीष्मकाल प्राकृतिक आपदा बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

हवा आंधी से बुरहानपुर का हाल हुआ बेहाल, बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल।

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) आज शाम बुरहानपुर में आंधी तूफ़ान के साथ अचानक आई बारिश ने तबाही मचा दी। बुरहानपुर ज़िले के शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इस आंधी तूफान के कारण बुरहानपुर के हाल बेहाल हो गए। हवा तूफान इतना खौफनाक था कि लगभग पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। मौसम के अचानक करवट लेने से जहां आंधी तूफान के साथ बारिश प्रारंभ हो गई वहीं बारिश और हवा ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया जिससे शहर के कई हिस्सों के मकानों की छतें, खंबे और पेड़ के उखड़ने की खबरें हैं, लेकिन इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन कई लोगों के माली नुकसान की खबर है। इस दौरान एमपीईबी की लापरवाही पर भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने अपनी भड़ास निकाली और मेंटेनेंस के नाम पर जो विभागीय गाड़ी घूमी, उस पर भी सवाल उठाए गए। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने कहा कि दो बूंद पानी के गिरने से बुरहानपुर 16 वी सदी में पहुंच गया और एमपीईबी में रखरखाव का नाम पर जो लाखों रुपए खर्च किए उस लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी शहर अंधेरे में डूबा रहा। सरकार को केवल इस बात की जांच कराना चाहिए के एमपीईबी जो मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए खर्च करती है, वह करती कहां है?।

Related posts

निशुल्क स्कूल सामग्री, कापियां, स्टेशनरी वितरण हेतु बैतूलमाल एनजीओ ने गरीब बच्चों से मंगाए आवेदन पत्र।

Public Look 24 Team

विधानसभा में उठा जंगलों में अतिक्रमण का मामला विधायक शेरा भैया ने किए सरकार से किए तीखे सवाल, पुरानी पेंशन के मुद्दे को लेकर सदन से वॉकआउट किया

Public Look 24 Team

दारुस सुरूर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर ने किया रोज़ा इफ्तार का आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!