29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अधिकारी/कर्मचारी संगठन बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश

अधिकारी कर्मचारी हो रहे हैं लामबंद, प्रमोशन पेंशन के लिए बनाया दबाव


चुनावी साल में कर्मचारी अधिकारी लामबंद हो रहे हैं पुरानी पेंशन पदोन्नति एरियर की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल कांग्रेश कर्मचारी अधिकारियों से वादा कर रही हैं सत्ता में आते ही पुरानी पेंशनi लागू करेंगे कर्मचारियों की सारी समस्याओं को दूर करेंगे पुरानी पेंशन का पूरा वादा कमलनाथ कर चुके हैं बाकायदा वीडियो संदेश के मार्फत कह रहे हैं सरकार में आते ही पुरानी पेंशन का वादा पूरा होगा उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जिला संयुक्त मोर्चा के संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी आपके सेवाकाल के नव वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो चुका है आपसे निवेदन है 2004 से बंद पुरानी पेंशन वरिष्ठता के साथ लागू कीजिए का 7 राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो चुकी हैं जिसमें राजस्थान हिमाचल छत्तीसगढ़ पंजाब पश्चिम बंगाल झारखंड मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन लागू करना चाहिए! जिला संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत ने 5 महीने से महंगाई भत्ता आदेश ना होने से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है अपाक्स के राजेश सावकारे ने बताया प्रत्येक कर्मचारी का ₹620 से ₹5640 महीने का नुकसान हो रहा है कर्मचारी नेता राजेश साल्वे अशफाक खान शहजाद अली अनिल बाविस्कर जितेंद्र शर्मा ठाकुर अरविंद सिंह ठाकुर हेमंत सिंह बैस विजेश राठौर ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने 5 महीने में 600 करोड़ रुपए बचा लिया 12 लाख कर्मचारी महंगाई भत्ता व महंगाई रात से वंचित है केंद्र सरकार जनवरी से दे चुकी है शिक्षक कांग्रेश के शांताराम निंबोरकर धर्मेंद्र चौक से मंडी कर्मचारी महासंघ के सदानंद कापसे शेख महमूद अपाक्स के राजकुमार मंडलोई नितिन चौधरी ने कहा कि सरकार जितनी देर से महंगाई भत्ता देती है कर्मचारियों का उतना ही नुकसान होता है मध्य प्रदेश सरकार कर्मचारी हित में फैसला लेने का कष्ट करें*

Related posts

चरित्र शंका मे अपनी पत्नी को जलाकर हत्या करने वाले आरोपी पति को हुआआजीवन कारावास

Public Look 24 Team

नवीन कानूनों के संबंध में गोविन्दजी वाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम, पुलिस अधीक्षक द्वारा नए कानून के महत्व, आधुनिक समय में नए कानून की उपयोगिता, कानून में टेक्नोलॉजी के समावेश आदि विषयों पर विस्तार से दी गई जानकारी

Public Look 24 Team

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ एवं प्रमुख पेंशनर असोसिएशन ने किया सम्मान तथा एकता एवं शान्ति का दिया पैगाम।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!