29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

सार्वजानिक आर सी सी शेड निर्माण के लिए विधायक शेरा भैया ने अपनी निधी से की 5 लाख रुपए कि राशी स्वीकृत पहली किस्त के रूप में 3 लाख रुपए डाले अकाऊंट में

बुरहानपुर। जिले के ग्राम बिरोदा मे कई साल से साई मंदिर निर्माण को लेकर प्रयास कर रहे थे लेकिन कुछ अड़चनो के कारण बरसों से वार्ड क्रमांक 1 में आर सी सी शेड निर्माण होते हुए रूखा पडा था जिसको लेकर कॉंग्रेस युवा नेता सुनील सोनवने ने अपनी काबिलियत और पार्टी मे अपनी अच्छी खासी पकड और साफ सुथरी छवि और सक्रियता के चलते आगे आकर वार्ड क्रमांक 1 में सार्वजानिक आर सी सी शेड निर्माण को लेकर चल रहे अथक प्रयास को पूरा करने कि ठान ली और ग्राम के एकनाथ झोपे, मनोज ठाकुर, एडवोकेट दिनेश सोनवने, संतोष महाजन सुभाष कडू के मार्गदर्शन मे आर सी सी शेड निर्माण को लेकर विधायक ठा, सुरेन्द्र सिंह शेरा के पास अपनी बात रखी वही विधायक शेरा ने भी मनोज ठाकुर और संतोष महाजन कि बात को संज्ञान में लेकर तत्काल आर सी सी शेड निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपए स्वीकृत कर 3 लाख रुपए कि पहली किस्त ग्राम पंचायत के खाते में डलवाई जिसको लेकर सुनिल सोनवने ने विधायक शेरा का एव सहयोगीयो का आभार व्यक्त किया।
इस उपलब्धी पर ग्रामवासियों ने और सुनिल सोनवने ने विधायक शेरा कि प्रशंसा की।

Related posts

आयोग आपके द्वार’’’म.प्र. मानव अधिकार आयोग ने बुरहानपुर में की जनसुनवाई’’16 मामले सुने गये, 11 मौके पर निराकृत-6 नये मामले भी मिले’

Public Look 24 Team

न्यायालय के आदेश के बाद भी कुर्क सम्पत्ति न्यायालय में सुपुर्द नही करने वाले आरोपी को 1 वर्ष सश्रम कारावास एवं 2000/- का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

कमजोर नेटवर्क देने पर उपभोक्ता अदालत ने जिओ कंपनी पर लगाया 18000 रुपये का हर्जाना, अच्छा मोबाइल नेटवर्क भी उपभोक्ताओं का हक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!