28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्राकृतिक आपदा बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

किसानों पर प्रकृति कहर, हवा आँधी ने उजाड दिये कई आशियानें, किसानों को नही मिला मुआवजा

बुरहानपुर- नेपानगर में चली हवा-आंधी तूफान और तेज बारिश से कईं जगह पेड़ और बिजली के पोल गिरे, 8 जून करीब 7 बजे पूरे जिले में मौसम का मिजाज अचानक बदला और तेज हवा-आंधी चलने लगी,एक पेड़ मकान पर गिरा, जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई,यदि एक नजर आकड़ो पर डाले तो 42 दिनों में चौथा तूफान जिसमे 28 अप्रैल को पहला तूफान,28 मई को दूसरा तूफान*
2 जून तीसरा तूफान और 8 जून को चौथा तूफान जिसमे बुरहानपुर जिले में 1000 से अधिक बिजली के पोल, एक मोबाइल टॉवर गिरा, 2 की मौत हुई
जिले के 2200 किसानों की 4000 हेक्टेयर खेतों में खड़ी फसलें हुई आड़ी
करीब 500 कच्चे-पक्के मकान गिरे, कुछ पेड़, बिजली पोल में दबे,आज 43 दिनो में भी प्रभावित किसान,पशु पालक, मकान मालिकों को नहीं मिला मुआवजा
बुरहानपुर जिले में किसानों पर बड़ा संकट आया है विगत दिनों किसानों के जख्म भरे ही नहीं थे की और ओलावृष्टि ने किसानों के जख्मों को फिर से ताजा कर दिया है 28 अप्रेल,28 मई,2 जून और 8 जून की शाम हुई ओलावृष्टि और तेज हवा आंधी के कारण किसानों की केला फसल को फिर नुकसान हुआ है लेकिन बीजेपी सरकार ने अभी तक विगत दिनों आई आंधी तूफान से हुए किसानों की और नुकसान का मुआवजा तक नहीं दिया बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का दावा है कि सर्वे पूरा कंप्लीट हो चुका है, मुआवजा बनकर तैयार है। लेकिन सवाल ये है कि अभी तक किसानों के खातों में मुआवजा राशि नहीं आई है कांग्रेस नेता हेमंत पाटिल ने कहा कि किसानों को हुए करोडो रुपए के नुकसान का मुआवजा अभी तक बुरहानपुर के किसानों को नहीं मिला है अगर सरकार चाहे तो जल्द से जल्द किसानों के खातों में मुआवजा राशि डाल सकती है लेकिन सरकार बोलती कुछ है और करती कुछ है। बुरहानपुर जिले में बड़ी मात्रा में केले का उत्पादन होता है लेकिन इस साल किसानों को ओलावृष्टि और तेज हवा आंधी का सामना करना पड़ा कई एकड़ में लगी केला फसल बर्बाद हो चुकी है करोड़ों रुपयो का नुकसान हुआ है,वही 2 जून को फिर एक तूफान आया जिसमे बीएसएनएल का टॉवर गिरा, जिससे कई दुकानें शापिंग मॉल चपेट में आये, एक युवक की मौत हुई , कुछ पेड़ गिरे,कुछ बिजली के पोल गिरे उस कलेक्टर ने केवल आश्वासन दे डाला और 8 जून को नेपानगर में फिर तबाही मची सैकडो पेड़ गिरे और महिला की भी मौत हो गई शिवराज सरकार समय पर किसानों के जख्मों पर मरहम लगाए अन्यथा आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में इसके परिणाम…..*

Related posts

प्रबंधन के गुर सीखे रामायण से

Public Look 24 Team

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों वासियों को जल्द से जल्द राहत दे प्रशासन ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टाक ने की मौके से कलेक्टर एवं SDM से की चर्चा

Public Look 24 Team

मोदी सरकार के 8 साल : सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” कार्यक्रम 30 से,भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में सौपे दायित्व

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!