28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर की मेक्रो विज़न एकेडमी के विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2023 में स्थापित किया कीर्तिमान।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मेक्रो विज़न एकेडमी बुरहानपुर के प्राचार्य जसवीर सिंह परमार ने बताया कि 04 जून 2023 को संपन्न हुई आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में संस्थान के विद्यार्थियों ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। इस परीक्षा में संस्था के 96 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे,जिस में से 33 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस संस्थान के एक विद्यार्थी शाश्वत पटेल ने एआईआर 229 रैंक प्राप्त की है। इसी प्रकार संस्था की तनु मीना ने एआईआर 170, तनुष सिंह परिहार ने एआईआर 441, आदिश जैन एआईआर 560, देव महाजन एआईआर 954, ऋषभ पटेल एआईआर 1093, दीपांशु पाटीदार ए आई आर 1174, श्लोक मालवीय एआईआर 1309, गौरव गवई 1501 सहित अन्य विद्यार्थी सर्वश्री शिरीन चंगुलानी पारूल श्रीवास्तव, शुभम कोले, हार्दिक गुप्ता, ध्रुव रवि अग्रवाल, सौम्या शर्मा, मानसी अंबावानी, अवनेशा अग्रवाल, हिमांशू सेठ ने भी रैंक प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि मेक्रो विज़न एकेडमी का दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा में एकेडमी के 183 विद्यार्थियों में से 103 विद्यार्थियों का चयन हुआ है और नीट परीक्षा में 114 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर संचालक शिक्षाविद डॉक्टर आनंद प्रकाश चौकसे,संचालक कबीर चौकसे, श्रीमती मंजूषा चौकसे, प्राचार्य जसवीर सिंह परमार, उप प्राचार्य श्रीमती मोनिका अग्रवाल, श्री विजय सुखवानी, डॉक्टर संतोष सिलेरिया, श्रीमती विभा जेटली, श्रीमती शीतल पोपली तथा एकेडमी के समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई दी है।

Related posts

रविवार को बालाजी महाराज चांदनी चौक में देगे दर्शन…

Public Look 24 Team

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा में प्रवेशोत्सव मनाया गया।

Public Look 24 Team

कठपुतलियों के माध्यम से चला रहे कोरोना के प्रति जागरूक अभियान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!