25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अधिकारी/कर्मचारी संगठन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

लोकतांत्रिक मूल्यों का हो रहा है अवमूल्यन ,पुरानी पेंशन और नई पेंशन को लेकर हमारे किया जा रहा है साथ पक्षपात-दिक्षित

संयुक्त मोर्चा द्वारा पुरानी पेंशन के लिए लगातार कर्मचारियों से विभाग विभाग जाकर 2004 से बंद पुरानी पेंशन प्राप्त इस संबंध में व्यक्तिगत चर्चा की जा रही है उनको बताया जा रहा है पुरानी पेंशन और नई पेंशन में किस प्रकार हमारे साथ पक्षपात किया जा रहा है भेदभाव किया जा रहा है भारत के संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है लोकतांत्रिक मूल्यों का अवमूल्यन हो रहा है जिसके अंतर्गत आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान ट्रेजरी कार्यालय कलेक्टर कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से जाकर सभी से गेट टू गेट चर्चा की गई और सभी को बताया गया 22 जून को एनपीएस निजीकरण यात्रा समापन महारैली बुरहानपुर में आ रही है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु जी प्रदेश अध्यक्ष परमानंद एरिया प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित जिला अध्यक्ष संजय सिंह गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर खान शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शांताराम निंबोरकर जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर जिला संयोजक विजय राठौर एनएमओपीएस के पदाधिकारी अनिल छात्र नई मोर रहमान सदानंद कापसे 22 जून को होने वाली समापन रैली में सपरिवार सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी पधारेंगे जो 2004 से बंद पुरानी पेंशन से वंचित है इस अवसर पर कर्मचारियों ने संकल्प लिया वोट फॉर वापस जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वह देश प्रदेश में राज करेगा कर्मचारी एकता जिंदाबाद*

Related posts

बुरहानपुर जिले में नकली तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा, मोम से निकाला जा रहा था तेल, गंदगी एवं सुरक्षा के उपकरण नहीं मिलने पर फैक्ट्री को किया सील

Public Look 24 Team

आज कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह (शेराभैया) अपने समर्थकों के साथ भरेंगे नामांकन पत्र, विशाल रैली के रूप में नामांकन कार्यालय पर पहुंचकर अपना फार्म करेंग दाखिल

Public Look 24 Team

कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रखते हुए सख्ती से कार्यवाही करें-गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!