29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

आदिम जाति कल्याण विभाग बुरहानपुर के शासकीय राशि गबन प्रकरण में आरोपी रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लालबाग पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार, आरोपी बैंक मैनेजर ने वर्ष 2015-16 के दौरान लेखापाल नारायण पाटील के साथ सांठगांठ कर उसे शासकीय राशि का गबन करने में मदद की।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के शासकीय राशि गबन प्रकरण में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक (तत्कालीन नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक) के रिटायर्ड बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा वर्ष 2015-2016 में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहने के दौरान सहायक आयुक्त कार्यालय के तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी नारायण पाटील को शासकीय राशि का गबन करने में मदद की गई थी। नारायण पाटील सहायक आयुक्त के हस्ताक्षर करके पेमेंट हेतु पत्रों को बैंक में लगाता था। राशि के आहरण हेतु लगाए गए पत्रों और उस पर किए हस्ताक्षर को शाखा प्रबंधक वेरिफाई किए बिना व्हाउचर बनाकर डीडी जारी कर देता था जबकि सहायक आयुक्त के वास्तविक हस्ताक्षर बैंक के पास मिलान करने हेतु उपलब्ध रहते है। पुलिस टीम द्वारा रिटायर्ड शाखा प्रबंधक आरोपी राजेंद्र कुमार पिता गिरजाशंकर पांडे निवासी कान्यकुब्ज नगर इंदौर को उसके इंदौर स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की विवेचना में पुलिस द्वारा आरोपियों के बैंक खातों और उनसे हुए लेनदेन की जानकारी जुटाई जा रही है जिनके माध्यम से शासकीय राशि का गबन किया गया था। प्रकरण की विवेचना अभी जारी है।

Related posts

हथियार चलाने का अधिकार मांग रहे रेंजर 8 रेंज में कलमबंद हड़ताल करेंगे, सरकार को दिया एक सप्ताह का समय

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवैध छुरा कब्जे में रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 1 सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश कांग्रेस सह-प्रभारी श्री संजय दत्त का 2 दिवसीय बुरहानपुर जिले के दौरे पर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!