28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईमपुलिस प्रशासनबुरहानपुर जिलाबैंकिंग / सहकारितामध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में नेपानगर नागरिक साख सहकारी समिति के करोडों रूपये के घोटाले प्रकरण में नेपानगर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Spread the love


बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) एसपी श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में नेपानगर पुलिस ने नेपानगर नागरिक साख सहकारी समिति के वर्ष 2022 के धोखाधड़ी प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी संस्था के कैशियर (1)सुरेश पिता विश्वनाथ वानखेडे जाति कुनबी उम्र 53 वर्ष निवासी पालघर एरिया नेपानगर एवं समिति संचालक (2) बसंत पिता सेलू पंवार,उम्र 61 वर्ष, निवासी वेलफेयर सेंटर के पास नेपानगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण केश बुक में हेराफेरी कर जमादारों की राशि का गबन करते थे। बिजली बिल कलेक्शन की राशि में से आधी स्वयं के पास रख लेते थे। साथ ही जो राशि समिति के खाताधारकों द्वारा फिक्स डिपोजिट और बचत खाते में जमा करने हेतु दी जाती थी उसे स्वयं के पास रख लेते थे। सहकारी संस्था में वर्ष 2017 से 2022 के बीच आर्थिक अनियमितता कर संस्था के अमानतदारों की करीबन 8 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि के धोखाधड़ी पूर्वक गबन की शिकायत पर उच्च स्तरीय जांचदल के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सहकारी संस्था के विभिन्न पदाधिकारीयों, संचालकों,लेखापाल, केशियर, कर्मचारियों आदि आरोपियों के विरुद्ध दिसंबर 2022 में थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 879/22 धारा 420,409,406,34 आईपीसी, 58(B), म. प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। नेपानगर पुलिस द्वारा दो आरोपियों संस्था के तत्कालीन संचालक भीमराव वानखेड़े और मुकेश तायड़े को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रकरण में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस द्वारा आरोपियों से प्रकरण एवं गबन की गई राशि के बारे में विस्तार से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नेपानगर निरी. केपी धुर्वे, उनि कमल मोरे, कार्य प्रआर गुरूदीप पटेल,आर आनंद श्रीवास का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

बुरहानपुर सीएसपी गौरव पाटिल ने किया विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण, थानों के रिकॉर्ड, हवालात , मालखाना, शस्त्रागार आदि को किया चेक

Public Look 24 Team

एसपी संजीव कुमार कंचन और कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटाया गया ,मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा ऐसी कार्रवाई करेंगे याद रखेंगे जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया अतिरिक्त प्रभार

Public Look 24 Team

उत्कृष्ट विद्यालय खकनार में समर कैंप का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team