29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नागरिक सुविधाएं प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री लाड़लीबहना योजना के तहत नवीन हितग्राहियों के आवेदन पत्र 25 जुलाई, 2023 से भरना हो रहे है प्रारम्भ, अंतिम तिथि है 20 अगस्त 2023, खकनार एवं नेपानगर में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनान्तर्गत खकनार एवं नेपानगर में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
बुरहानपुर – शासन से प्राप्त नवीन दिशा-निर्देशानुसार जिले में #मुख्यमंत्रीलाड़लीबहना_योजना के तहत आवेदन पत्र 25 जुलाई, 2023 से भरना प्रारंभ हो रहे है। जिले में योजना के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आज खकनार जनपद पंचायत एवं नेपानगर में महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को शासन से प्राप्त नवीन दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा आवेदन पत्र संबंधी प्रक्रिया एवं आवश्यक जानकारी दी गई।
नवीन आवेदनों पर क्रियान्वयन की समय-सीमा

  1. नवीन हितग्राहियोें हेतु ऑनलाईन आवेदन का पंजीयन 25 जुलाई, 2023
  2. ऑनलाईन आवेदन पंजीयन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2023
  3. अनंतिम सूची जारी दिनांक 21 अगस्त, 2023
  4. अनंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों की अवधि 21 अगस्त से 25 अगस्त, 2023 तक।
  5. आपत्ति/जाँच एवं निराकरण हेतु अवधि 26 अगस्त से 29 अगस्त, 2023 तक।
  6. अंतिम सूची जारी करने की दिनांक 31 अगस्त, 2023
  7. स्वीकृति पत्रों का वितरण 1 सितम्बर से 3 सितम्बर, 2023 तक
  8. राशि अंतरण 10 सितम्बर, 2023
  9. आगामी माहों में भुगतान हेतु नियत तिथि प्रत्येक माह की 10 तारीख को।

Related posts

बुरहानपुर जिले में शालाओं के समय में हुआ परिवर्तन कलेक्टर ने दिए आदेश, तापमान में निरंतर वृद्धि को देखते हुए किया शाला के समय में परिवर्तन

Public Look 24 Team

यातायात सुबेदार की समझाईश के बाद वाहन चालकों ने स्वेच्छा से वाहनों से निकाले प्रेशर हार्न एवं तेज आवाज करने वाले सायलेंसर

Public Look 24 Team

रोटरी क्लब के मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा में कंप्यूटर कक्ष का उदघाटन। कई सौगातों की घोषणा के साथ सरकारी स्कूल बनेगा स्मार्ट।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!