28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
भोपाल मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार विधानसभा चुनाव 2023-24

आरपीआई- आंबेडकर मध्यप्रदेश में 82 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी करेंग खडे – डाॅ. मोहनलाल पाटील

भोपाल- दि 23 जुलाई (रविवार) को नागसेन सभागृह तुलसी नगर, भोपाल* में मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हूई। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा #मोहनलाल #पाटील की प्रमुख उपस्थिति में प्रदेश में 82 #सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे करने का निर्णय लिया गया । आरपीआई वर्ष 1998 से 2003 में कांग्रेस से गठबंधन कर सत्ता में रही है। पार्टी के विधायक को मंत्री मंडल में शामिल किया गया था। पार्टी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मिलकर पार्टी चुनाव लढना सकती है । किन्तु यह अन्य दलों पर निर्भर रहेगा । पार्टी की अगली बैठक 13 #अगस्त 2023 को #इन्दौर रखी गई है । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री #रामकिशन #पाल की अध्यक्षता में संपन्न में हुई । बैठक प्रदेश के नेताओं में सर्वश्री प्रकाश सोनवने, दलित बन्सोड, कुवरलाल रामटेके, गौतम इंगले, राधेश्याम पटेल , गोपीनाथ वर्मा, दिलिप गुप्ता, विजय इंगले, भाऊराव भालेकर, आर.जी.सेन, करोडीलाल गोलिया, हाकिम सिंह नंदा, बारेलाल अहिरवार, नारायणसिंह पवार , मुंशीलाल सिलावट, सत्यवान पाटील, रामकिशन मालविय, प्रकाश रनवीर, धनराज शेन्डे, संदिप एच मानकर, डा एफ खान, अमजद अली, गुडु कुशवाहा, उर्मिला पटेल, राजकुमार पटेल, रामचंद्र पहाड़ियां, हरिश शिन्दे, मोहन इंगले, सिध्दार्थ पाटील,विनोद चंदले, फोगल बन्सोड, गुडु बसोर, सुनील गोडाने, मोहनलाल शाहु, मोनु प्रजापति, विजय शाहु, हरिश लोनारे, बाबुराव ढोने , अमजद सिद्दिकी, दादाराव चक्रनारायण, मनोहर तागडे, महादेव डोंगरे, रामदास ढोके, दिनेश बागडे, रत्नाकर मेंढे, राहुल लोनारे, राहुल मेश्राम, प्रतिभा गजभिए, कल्पना पाटील, सुरेश मेश्राम, शैलेश चव्हाण, शिवाजी वाकोडे, रवि इंगले आदि उपस्थित थे।

Related posts

कलेक्टर एवं एसपी ने गणतंत्र दिवस की, पूर्व तैयारियों का लिया जायजा, फाईनल रिहर्सल हुई संपन्न

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 2 करोड़ 86 लाख 50 हज़ार रुपए के गबन का आरोपी 20 वर्षों बाद चढा पुलिस के हत्थे, न्यू कॉटन कंपनी के नाम से लोगों के करोडों रूपये गबन करके हो गया था फरार

Public Look 24 Team

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग बुरहानपुर के पदाधिकारियों ने पूर्व गृहमंत्री एवं कांग्रेसी नेता बाला बच्चन से मुलाकात करके अल्पसंख्यक को टिकट देने की मांग की

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!