29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश

सूर्यपुत्री माँ ताप्ती नदी के जल से लाल बाग के शिव मंदिर में होगा जलाभिषेक,श्री मनोज तारवाला कावड़ यात्रा में हुए शामिल पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बुरहानपुर लालबाग गणेश मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई, सूर्यपुत्री ताप्ती नदी के जल से शिव मंदिर मैं अभिषेक किया जाएगा जिसको लेकर ताप्ती नदी से कावड़ यात्रा निकाली गई कावड़ यात्रा में शामिल होकर और निगम अध्यक्ष मनोज तरवारा उनकी पत्नी पूर्व पार्षद नीता तारवाला ने ताप्ती नदी पहुंचकर पूजा अर्चना कर कावड़ यात्रा को ताप्ती नदी से रवाना किया इस दौरान मनोज तारवाला अपने कंधे पर कावड़ यात्रा लेकर निकले जय भोले बम बम भोले के जय घोष लगाएं कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में लालबाग लेबर कॉलोनी के रहवासी शामिल हुए यह कावड़ यात्रा ताप्ती नदी से निकलकर बाई साहेब की हवेली , पांडू मल चौराहा, राजपुरा गेट इंदौर इच्छापुर राजमार्ग होते हुए सिंधी बस्ती से लालबाग की ओर रवाना हुई इस दौरान श्री मनोज तार वाला के निवास स्थान पर कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया श्री मनोज तारवाला जी ने बताया कि आज से अमावस्या से श्रवण माह मनाते है पुरुषोत्तम मास अधिक मास के बाद श्रवण माह चालू हो जाता है अमावस्या से अमावस्या तक चालू हुए इस स्वर्ण मास को लेकर यहां ताप्ती नदी के जल से शिव जी की प्रतिमा पर जलाभिषेक किया जाएगा इस के लिए यह कावड़ यात्रा निकाली जा रही है श्री मनोज तारवाला ने सभी को श्रावण मास की बधाई दी है इस कावड़ यात्रा में लालबाग लेबर कॉलोनी के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद थे

Related posts

पुलिस पर हमला करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दिया1-1 वर्ष कारावास

Public Look 24 Team

खरगोश का शिकार करना पड़ा महंगा, जंगल में कर रहे थे पार्टी,खकनार पुलिस ने 7 आरोपियों को मौके पर दबोचा, आरोपियों के पास से मृत खरगोश, पकाया हुआ मांस, राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवशेष, 3 बंदूके व कारतूस जप्त किए गए।

Public Look 24 Team

हमें भाजपा जैसी पार्टी का कार्यकर्ता होने पर गर्व, हम राष्ट्र के पुर्ननिर्माण के लिए निकले हैं-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!