27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

संस्था का रिजल्ट सुधारने के लिए प्राचार्य की अनोखी पहल

संस्था का रिजल्ट सुधारने के लिए प्राचार्य की अनोखी पहल
शास उच्च माध्यमिक विद्यालय तुरक गुराडा के प्राचार्य श्री करण सिंह पवार द्वारा संस्था की कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम अच्छा लगे इसलिए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार से प्रेरित करते रहते है स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूरकगुराड़ा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर बहुत धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया प्राचार्य करणसिंह पवार सर ने वर्ष 2014 से संस्था का चार्ज संभाला है तब से प्रति वर्ष 15 अगस्त पर 12वी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के पालको से ध्वजारोहण करवाया जाता है इस वर्ष संस्था से 11 विद्यार्थियों को शासन की ओर से लेपटॉप एवं 2 विद्यार्थियों को स्कूटी प्राप्त हो रही है उनके द्वारा इस वर्ष शासन की योजना से लाभान्वित सभी विद्यार्थियों को 500-500 रु की राशि से पुरस्कृत किया गया ।प्राचार्य करणसिंह पवार सर बताते है कि मेरे प्रेरित करने के साथ साथ मेरे सम्पूर्ण स्टॉफ का भी भरपूर प्रयास रहा जिनके कारण विद्यालय का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आया है ।12 वी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी लक्ष्मी पाटिल के पिता राजू पाटिल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ध्वजारोहण कर्ता ने बताया इस अनूठी पहल के कारण आज मुझे पहली बार ध्वजारोहण करने का अवसर प्राप्त हुआ यह मेरे जीवन का स्वर्णिम क्षण है मेरे जीवन में जो एक सपना था ओ मेरे पुत्र की मेहनत और प्राचार्य के अनूठी पहल के कारण पूरा हुआ है श्री प्रकाश पाटिल सर ने बताया हमारे प्राचार्य करणसिंग पवार सर द्वारा इस वर्ष 11 विद्यार्थियों को ₹501 का पुरस्कार दिया गया है यह प्रतिवर्ष उत्कृष्ट श्रेणि में आने वाले विद्यार्थी को दिया जाएगा । इस दौरान सरपंच श्रीमती मीना बाई विट्ठल पाटिल उपसरपंच श्री दत्तू शंकर महाजन शिक्षा समिति सदस्य श्री प्रकाश गणपत पाटील पंचगण सुभाष बडोले लव कुमार जाधव प्रकाश पाटिल अनिल महाजन विजय पाटिल जन शिक्षक धनराज महाजन विजय महाजन और समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे

Related posts

नाबालिक बालिका के साथ दुष्‍कर्त करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

Public Look 24 Team

बूथ कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा मजबूत. प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों की बैठक में कहा

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में गौवंश की दुर्दशा। जिम्मेदार कौन ?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!