28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
न्यायालयियन समाचार बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

रिलायंस स्मार्ट मॉल पर उपभोक्ता न्यायालय ने लगाया जुर्माना

बुरहानपुर । जिला उपभोक्ता न्यायालय ने रिलायंस स्मार्ट मॉल पर ग्राहक से एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूल करने पर जुर्माना लगाया । ग्राहक ठाकुर प्रियांक सिंह ने दो नहाने के साबुन रिलायंस स्मार्ट से ₹72 मे खरीदे थे जिसे मॉल द्वारा ₹4 ज्यादा प्रति साबुन में बेचे गए जिसे लेकर ग्राहक ने उपभोक्ता न्यायालय में केस लगा दिया।

उपभोक्ता ठाकुर प्रियांक सिंह ने न्यायालय में स्वयं अपनी पैरवी करते हुए न्यायालय में परिवार देते हुए कहा कि रिलायंस स्मार्ट मॉल द्वारा एमआरपी से अधिक पैसे वसूलने की जानकारी प्राप्त हो रही थी। सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते ऐसे विक्रेताओं को सबक सिखाना आवश्यक हो गया था। गौरतलब है किसी भी उपभोक्ता वस्तु की एमआरपी से अधिक पैसे दुकानदार द्वारा नहीं लिए जा सकते यह सरासर गैरकानूनी है।

रिलायंस स्मार्ट की ओर से पैरवी कर रहे वकील राजू बन्नातवाला ने कोर्ट में इसे मानवीय भूल कहते हुए मामला निरस्त करने के लिए कहा परंतु कोर्ट ने उनकी दलील मानने से इंकार कर दिया और फैसला ग्राहक के हक में सुनाते हुए गैर कानूनी तरीके से उपभोक्ता से पैसे लेने पर उपभोक्ता अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए अधिक वसूल की गई राशि एक हज़ार के जुर्माने सहित 45 दिन के अंदर लौटाने का आदेश पारित किया।

Related posts

बुरहानपुर के गांधी चौक वार्ड में कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री तसनीम मर्चेंट के नेतृत्व में महिला सम्मान योजना के फार्म भरवाए

Public Look 24 Team

जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थी आज 30 मई को भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में सहभागिता करेंगे

Public Look 24 Team

विश्व रक्तदान दिवस पर अनिरुद्ध अकैडमी फ़ॉर डिसास्टर मैनेजमेंट मुम्बई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के लिए मिला प्रशंसा पत्र

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!