27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा भोपाल मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

भैया मेरे कमल के फूल को खिलाना.. भाइयों से मांगा वचन, राखी संग पाती कार्यक्रम में महिला मोर्चा की बहनों ने भाजपा जिला कार्यालय पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बांधी राखी

बुरहानपुर। भाजपा जिला कार्यालय अटल कुन्ज पर महिला मोर्चा द्वारा राखी संग पाति का आयोजन किया। मोर्चा कार्यकर्ता व पदाधिकारी बहनों ने बुरहानपुर विधानसभा संयोजक एवं पूर्व महापौर अतुल पटेल एवं महापौर माधुरी पटेल, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला सहित अन्य भाइयों को राखी बांधकर गीतों के माध्यम से आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने का वचन लिया। “भैया मेरे कमल के फूल को खिलाना…” के जवाब में भाइयों ने भी “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में लाडली बहना है।” पक्तियां गाकर वचन निभाने की बात कही।

बुरहानपुर विधानसभा संयोजक अतुल पटेल ने कहा शिवराजजी ने लाडली बहना योजना के माध्यम से बहनों को प्रतिमाह 1250 रुपए प्रदान करने सहित अनेक घोषणाएं की हैं। यह बहनों को राखी का उपहार होकर उन्हें संबल प्रदान करेगा। उपस्थित बहनों ने भाइयों को आशीर्वाद देते हुए आगामी चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र व लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने तथा भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान किया। महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभी बहनों ने मुख्यमंत्री निवास से हुए राखी संग पाती कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर महिला मोर्चा से श्रीमती जयश्री पाटीदार, श्रीमती चेतना रावतोले, श्रीमती कल्पना मिश्रा, श्रीमती कंचन यादव, श्रीमती प्रीति चौधरी, श्रीमती सावित्री बत्रा उपस्थित रहे।

Related posts

बुरहानपुर जिले के अग्नि पीडित दुकानदारों के व्यवस्थापन की आखिर राह हुई आसान-अर्चना चिटनिस सिंधी कपड़ा मार्केट के 68 दुकानों का तीन दशक से लंबित विषय शासन से स्वीकृति व मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद सकारात्मक दिशा ले रहा है

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को कार्यालय के कार्यों के संबंध में नवीनतम जानकारियों से अवगत कराने हेतु रिफ्रेशमेंट कार्यशाला का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team

एकल विद्यालय अभियान संच धूलकोट अंचल केंद्र नेपानगर द्वारा एकल भजन संध्या का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!