29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

शासकीय जनजातीय बालक (अंग्रेजी माध्यम) आश्रम में स्वच्छता पखवाड़ा दिवस एवं साक्षरता दिवस मनाया गया

बुरहानपुर- शासकीय जनजातीय बालक (अंग्रेजी माध्यम) आश्रम में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया दिनांक 1 से 15 सितंबर तक पूरे मध्यप्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा एवं साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है इसी के अंतर्गत शासकीय जनजातीय बालक (अंग्रेजी माध्यम) आश्रम शाला में स्वच्छता पखवाड़ा का संकल्प लेकर शिक्षक और विद्यार्थियों ने शाला परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए श्रमदान किया गया आश्रम अधीक्षक सुरेश करोडा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत शासन के आदेश अनुसार प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधि के माध्यम से साफ सफाई स्वच्छता और साक्षरता दिवस सप्ताह के अंतर्गत घर-घर जाकर और रैली निकाल कर जागरूक किया जा रहा है और बताया हमारे आश्रम शाला में प्रतिदिन साफ सफाई स्वच्छता की जाती है हमारी आश्रम शाला सुंदर एवं स्वच्छ है और इसे हम स्वच्छ बनाने के लिए सतत प्रयास करते हैं ।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक श्री सुरेश करोडा , प्रधान पाठक श्रीमती मनीषा बिडियारे, श्रीमती नीता मोदी, श्रीमती सीमा करोडा, श्री दिलीप सिरतुरे एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

बुरहानपुर शहर में भी उठने लगी लोकसभा उपचुनाव बहिष्कार की आवाजें, मूलभूत सुविधाओं के लिए ज्योति नगर काॅलोनी के निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Public Look 24 Team

मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत चलित लेब के माध्यम से खाद्य पदार्थो की मौके पर जांच

Public Look 24 Team

बिजली के मनमाने बिल और कटौती के विरोध में ज्ञापन सौंपा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!