29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

स्वास्थ्य शिविर- अन्य अस्पतालों में जिन जांचों के लगते हैं 3 हजार रूपए वह शिविर में फ्री में हुई

बुरहानपुर। हर किसी की लाइफ में एक स्पेशल फ्रेंड होता है। स्पेशल फ्रेंड की कोई डेफिनेशन नहीं है, लेकिन ऐसे दोस्त खास होते हैं जो सुख.दुख और हार जीत में हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं। जब ऐसे दोस्तों का जन्मदिन आता है तो आपका दिल जरूर करता होगा कि उनके लिए कुछ खास किया जाए। ऐसा ही कुछ नगर के एक अस्पताल संचालक ऋषि बंड ने अपने मित्र प्रवीण शहाणे के जन्मदिन पर किया। इस दौरान उन्होंने प्रिशियस लाइफ केयर हॉस्पिटल की ओर से इंदिरा कॉलोनी में एक फ्री चेकअप कैंप रखा। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और शाम 6 बजे से 9 बजे तक करीब 150 से अधिक लोगों ने यहां अपना चेकअप कराया। उनका उपचार किया गया। खास बात यह है कि बाजार में जो जांच 3 हजार रूपए तक में होती है वह इस शिविर में फ्री में की गई।
शिविर का शुभारम्भ भाजपा नेता हर्षवर्धन नंदकुमार सिंह चौहान ने किया। इस दौरान भाजपा नेता प्रवीण शहाणे का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
शिविर में यह जांच हुई

  • खून की जांच, सीबीसी, ब्लडप्रेशर की जांच, न्यूरोपैथी की जांच, ईसीजी, शुगर, थायराइड, एक्स-रे सहित अन्य जांच निःशुल्क की गई।
    आंध्र प्रदेश के व्यक्ति ने कराया चेकअप, उपचार
    आंधप्रदेश के एक व्यक्ति का भी इस शिविर में चेकअप किया गया। उसने बताया कि वह भिक्षा मांगता है। मेरे हाथ की हड्डी टूटी हुई थी। दर्द से काफी परेशान था। शिविर में जाकर हाथ का उपचार कराया। इस दौरान भिक्षु ने हॉस्पिटल संचालक को दिल से दुआए दी।

Related posts

धार्मिक इस्लामिक संस्थान मअहदे अली मियां नदवी की नई बिल्डिंग का संगे बुनियाद 9 जून 2023 को बहादरपुर में

Public Look 24 Team

अवैध रूप शराब परीवहन करनेवाले आरोपी मुकेश पिता हरीसिंह को माननीय न्यायालय ने दो वर्ष का सश्रम कारावास एवं 25000 रू के अर्थदंड से दंडित किया।

Public Look 24 Team

मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी की स्थापना में होगा संस्कृति मंत्री का अहम योगदान,मालवी निमाड़ी अकादमी संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!