29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
पर्यावरण/ पर्यटन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक संगठन/ समिति/ संघ

संकल्प सुरक्षित पर्यटन का अभियान अन्तर्गत पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा के साथ महिलाओं एवं दिव्यांग पर्यटकों की सुरक्षा का लिया संकल्प

बुरहानपुर- मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे अभियान संकल्प सुरक्षित पर्यटन का के तहत महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत डीएटीसीसी के सहयोग से दिनांक 8 सितंबर 2023 को दि फिफ्थ डायमेंशन अकेडमी द्वारा बुरहानपुर संकुल के पर्यटन स्थल असीरगढ़ में संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले असीर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं पर्यटन सखियों द्वारा संकल्प लिया गया एवं पोस्टर लगाए गए।

आत्मरक्षा प्राप्त पर्यटन सखियों द्वारा संकल्प शपथ ली गई इसके साथ ही रक्षासूत्र बंधे गए। सभी द्वारा यह शपथ ली गई कि वह असीरगढ़ में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा का ध्यान रखेंगे इसके साथ ही जिले के पर्यटन क्षेत्र में आने वाली महिलाएं एवं दिव्यांग पर्यटकों की भी सुरक्षा और सहजता का विशेष ध्यान रखेंगे। स्थानीय दुकानदारों द्वारा भी संकल्प शपथ ली गई।
कार्यक्रम में दि फिफ्थ डायमेंशन अकेडमी के सदस्य, महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल की पर्यटन सखियां और असीर ग्राम पंचायत के सचिव,सरपंच, हाई स्कूल के प्राचार्य नितिन पराशर एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।

Related posts

17 राज्यों में भ्रमण करने के बाद बुरहानपुर आ रही है एनपीएस निजीकरण यात्रा

Public Look 24 Team

चिन्हित एवं सनसनीखेज प्रकरण मे 1 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कृत्‍य करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास ।

Public Look 24 Team

तालाब बनवाये जाने या बायोफ्लॉप लगवाने के लुभावने प्रलोभन से बचें, मछली पालन संबंधित किसी भी इकाई का निर्माण/तैयारी का कार्य करने की पूर्व अनुमति मत्स्योघोग से प्राप्त करें

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!