28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा भोपाल मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

जन आशीर्वाद यात्रा और अर्चना दीदी का जोरदार बारिश और पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

बुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा के प्रवेश पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), प्रभारी कल्याण अग्रवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, अतुल पटेल एवं दिलीप श्रॉफ सहित पार्टी नेतृत्व का जोरदार बारिश के बीच नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान जय भाजपा-विजय भाजपा और अर्चना दीदी जिंदाबाद के जयघोष के साथ जनता का बड़ी संख्या में समर्थन मिला। युवाओं और महिलाओं में यात्रा को लेकर काफी जोश दिखाई दिया।
बुरहानपुर विधानसभा में शाहपुर बैरियर से प्रवेश करते हुए यात्रा नगर भ्रमण के दौरान करीब 100 से अधिक स्थानों पर भाजपा समर्थकों ने मंच लगाकर जोरदार स्वागत किया। इतना ही नहीं लगातार हो रही बारिश के बावजूद जनसामान्य का उत्साह कम नहीं हुआ। वहीं महिलाओं में भी भाजपा सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए अर्चना दीदी और भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए यात्रा का अभिनंदन किया।


पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व के प्रगतिशील देशों की श्रेणी में आकर खड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए है। भारतीय जनता पार्टी की सोच राष्ट्र प्रथम के भाव की रही है। भारत आगे बढ़े, मध्यप्रदेष आगे बढ़े और बुरहानपुर आगे बढ़े यह प्रयत्न भारतीय जनता पार्टी का है, इसलिए जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भाजपा आपसे आशीर्वाद मांगने आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दें और आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि केन्द्र राज्य की सरकार गरीब कल्याण के विषयों पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जब से प्रधानमंत्री बने है, तब से हर गरीब को पक्का आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन और आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला है। बुरहानपुर में भाजपा को जिताएं और विकास के संकल्प को निरंतर आगे बढ़ाएं।

Related posts

बुरहानपुर जिले के अग्नि पीडित दुकानदारों के व्यवस्थापन की आखिर राह हुई आसान-अर्चना चिटनिस सिंधी कपड़ा मार्केट के 68 दुकानों का तीन दशक से लंबित विषय शासन से स्वीकृति व मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद सकारात्मक दिशा ले रहा है

Public Look 24 Team

हत्या के आरोपीगणों को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई को नेपानगर जागृति कला केंद्र द्वारा दिया गया “नारी शक्ति सम्मान 2022”

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!