28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश समस्याएँ/ समाधान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

बुरहानपुर जिले में प्रसुता की मौत की बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में की तोडफोड, मचाया हंगामा 

बुरहानपुर -जिले के जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की  मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा मचाया और  अस्पताल में तोड़फोड़ की ।पुलिस ने बीच बचाव कर हंगामा कर रहे युवकों परिजनों को रोका, परिजनों ने डॉक्टरों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाकर कहा कि डाक्टर बिना रूपये लिये इलाज नही करते। जानकारी के अनुसार  शा. नंदकुमार सिंह चौहान जिला अस्पताल में प्रसूता ( गर्भवती) महिला को  2 दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती किया था और आज प्रसूता को सीजर कर डिलीवरी का आश्वासन दिया था किन्तु  रिश्वत न देने के कारण महिला का आपरेशन नहीं हो सका था ।

एनेस्थीसिया डॉक्टर के अनुपस्थिति में अन्य महिला डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया।जिसके बाद प्रसूता और पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी । गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में तोडफोड कर हंगामा कर दिया। पुलिस ने आकर मामला शांत किया ।जिला अस्पताल में यह इस प्रकार का कोई पहला मामला नही है इसके पहले भी बिना रूपये लेकर इलाज ना करने पर तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी है। गुस्साये परिजनों कलेक्ट्रेट पहुंच कर अस्पताल के डॉक्टर पर  लापरवाही और रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की।

Related posts

लालबाग दहीहंडी स्पर्धा का हुआ आयोजन विजय टीम को श्री मनोज तारवाला ने किया पुरस्कृत

Public Look 24 Team

जिला अस्पताल में पिछले 8 दिनों से बंद है सोनेग्राफी मशीन

Public Look 24 Team

5 वीं एवं 8 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित,इस साल कक्षा 5 में 82.27% एवं कक्षा 8 में 76.09% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, इस बार परीक्षा परिणाम गुणवत्तापूर्ण रहा है : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!