28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश शैक्षणिक

डॉ ज़ाकिर हुसैन महाविद्यालय में जल प्रदाय योजना पर कार्यशाला सम्पन्न

  बुरहानपुर-स्थानीय डॉ ज़ाकिर हुसैन महाविद्यालय में नगर निगम बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान में नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र. शासन के अंतर्गत एमपीयूडीसी की उपपरियोजना जल प्रदाय योजना तथा कल्पत्रु ग्रामोद्योग समिति. भोपाल द्वारा आयोजित कार्यशाला  डॉ ज़ाकिर हुसैन महाविधालय की प्राचार्या मोहतरमा निकहत साहेबा  की अध्यक्षता में तथा डॉ अशफ़ाक़ खान राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डॉ अशफ़ाक़ खान ने मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्य प्रदेश शासन, तथा परियोजनाओं की गतिविधियों पर तथा कलपतरू ग्रामोद्योग समिति के कार्यों पर विस्तृत रूप से अपनी बात रखी। कलपतरु संस्था के ज़िला बुरहानपुर समन्वयक श्री इरफ़ान सिद्दीकी ने शिवरेज, शुद्ध जल की पाइप लाइन आदि को अच्छे ढंग से बताया।


 प्रिंसिपल निकहत साहेबा ने कॉलेज स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को RO वाटर की खूबियों से रु बरु किया। इस अवसर पर लेक्चरर श्री दुबे जी एवं अन्य छात्रों ने भी कार्यशाला में अपने अपने विचार रखे। कार्यशाला में भोपाल से श्री अजय यादव जी, श्री भुनेश्वर जी, श्री करण जी श्रीमति माधवी साहेबा,श्रीमती तबस्सुम साहेबा, श्री रिज़वान खान, श्री विशाल जी ने अपनी उपस्तिथि में ये कार्यशाला सम्पन्न करवाई। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ के साथ विभिन्न संकाय के विधार्थी उपस्तिथ हुऐ। कार्यक्रम का सफल संचालन इरफ़ान सिद्दीकी ने तथा आभार माधवी साहेबा ने माना।समिति द्वारा कार्यक्रम के अन्त में उपस्तिथ हुऐ सभी अतिथि, स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को फ़ाइल बरोशर तथा सलपहार के पैकेट वितरित किये। सभी अतिथियों ने उमदा कार्यशाला के आयोजन के लिए कलपतरू समिति के समन्वयक श्री इरफ़ान सिद्दीकी को बधाई दी।

Related posts

मयूर डोंगरे होगे स्किल इण्डिया आईटीआई काॅलेज के प्राचार्य

Public Look 24 Team

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए निर्देश, जानिएं किस पर लगाया प्रतिबंध,किस तरह की मिली छूट?

Public Look 24 Team

महाजनसंपर्क अभियान से होगा भाजपा का चुनावी शंखनाद,घर-घर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताएंगे पार्टी कार्यकर्ता

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!