27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा भोपाल मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

भोपाल में मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात में बुरहानपुर के सिंधी कपड़ा मार्केट के लिए अनुदान को लेकर जागी, एक नई किरण


बुरहानपुर। 3 दशकों से लम्बित सिंधी कपड़ा मार्केट बुरहानपुर के अग्नि पीड़ित दुकानदारों को दुकाने दिलाने हेतु पूर्व मंत्री भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री निवास पर शिवराजसिंह चौहान ने आज अनुदान देने का विश्वास दिलाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से प्रक्रिया में तेजी से परिणाम दिलाने की बात प्रतिनिधि मंडल के समक्ष कहते हुए विषय पर अपनी मौखिक स्वीकृति भी प्रदान की है।
ज्ञात रहे कि इन सिंधी दुकानदारों को उनका हक दिलाने हेतु श्रीमती अर्चना चिटनिस लगातार 2 दशक से प्रयासरत रही है। 2013 में शिक्षा मंत्री रहते हुए शिवराजसिंह की कैबिनेट से दुकाने लागत मूल्य पर दिलाने का निर्णय कराकर श्रीमती चिटनिस ने प्रक्रिया को शुरू करा दिया था किंतु कुछ समाज विरोधी अवांछनीय लोगों ने भोले-भाले दुकानदारों को भ्रमित कर उनको झुठे आश्वासन देकर बहका दिया था और ये दुकानदार उन गुंडा प्रवृत्ति के असामाजिक लोगों की चाल में फंसने से आज भी बेरोजगार परेशान घूम रहे है। अपनी सामाजिक समस्या को लेकर विगत 1 वर्ष से सिंधी सेंट्रल पंचायत बुरहानपुर अध्यक्ष बलराज नावानी की पहल पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने इस मामले में पुनः प्रयास कर सभी दुकानदार भाईयों को एकजुट करके जिला प्रशासन और नगर निगम के माध्यम से एक नई कवायद कराई। इस नई योजना को भी बिगाड़ने में उन्हीं आपराधिक लोगों ने फिर कोई कमी नहीं छोड़ी। 2021 में भाजपा सरकार बनने के बाद कोरोना उपरांत गत 1 वर्ष में शिक्षा विभाग, नगरीय कल्याण सहित नगर नियोजन आदि कई विभागों में दर्जनों बार श्रीमती चिटनिस द्वारा स्वयं कार्यालयों के चक्कर लगाकर इस जटिल और पेचिदा समस्या का निराकरण कराने में अपनी दक्षता, जानकारियां आदि से सफलता का सोपान छुआ है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से आज उनके भोपाल निवास पर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा जी इस विषय की चर्चा दौरान पूर्व महापौर अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, जिला महामंत्री मनोज माने, सिंधी पंचायत अध्यक्ष बलराज नावानी, प्रभाकर चौधरी, वीरेंद्र तिवारी, प्रदीप पाटिल, दीपक अग्रवाल, नरहरी दीक्षित, मुकेश शाह, किशोर पाटिल, राजेश शिवहरे, अजहर-उल-हक, संभाजीराव सगरे, मनोज फुलवाणी, रूद्रेश्वर एंडोले, रवि काकड़े, वैभव महाजन, धीरज नावानी, विक्की टिल्लानी एवं मोहन दुम्बवानी आदि प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सिंधी समाज स्वाभिमानी, मेहनतकश और पुरुषार्थी समाज हैं। दुकानों के निर्माण में उन्हें अपना अंश देने के लिए तैयार रहना होगा। इसी प्रकार शासन भी अनुदान प्रदान करें, ऐसा सुनिश्चित करने के लिए मैं अपने अधिकारियों को निर्देश देकर निर्णय की स्थिति में हूं।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से समाज अध्यक्ष बलराज नावानी ने पीडि़त दुकानदारों से प्रत्यक्ष भेंट का आग्रह करते हुए उन्हें यह सुखद संदेश प्रत्यक्ष देने का भी आग्रह करते हुए प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के साथ हुई भेंट का भी स्मरण कराया। ज्ञात रहे कि इसी माह में पंचायत अध्यक्ष बलराज नावानी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इस मुद्दे को लेकर खंडवा एवं भोपाल में 5 बार भेंट कर चुके है।
बलराज नावानी ने इस समस्या का समाधान कराने हेतु पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, शाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष सहित जिले के समस्त वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों सहित सभी भाजपा पदाधिकारीगण का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

कृषि मंत्री श्री पटेल ने वार्ड चौपाल में सुनी नागरिकों की समस्याएं

Public Look 24 Team

कैंसर डे के अवसर पर दरगाह ए हकीमी बुरहानपुर के तत्वाधान में चलाया जागरूकता अभियान

Public Look 24 Team

बैरागढ़ दुर्घटना के मामले में छटवा आरोपी भी गिरफ्तार हुआ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!