23.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नगर निगम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर शहर में एसडीएमएफ की राशि से नालों का निर्माण करके आगामी वर्षाकाल के पहले शहर में जलभराव की समस्या का निराकरण होगा-पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस


बुरहानपुर। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) तथा महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने एसडीएमएफ अंतर्गत नालों के होने वाले निर्माण कार्यांे का अवलोकन किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेश्वर मोरे, चिंतामन महाजन, किशोर कामठे, सुनिल महाजन, धनराज महाजन, शिवकुमार पासी, रूद्रेश्वर एंडोले एवं दादू पासी अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
ज्ञात रहे विगत कई वर्षों से शहर के बुधवारा, शिकारपुरा और शनवारा क्षेत्र में थोड़ी सी बारिश में ही जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए शासन स्तर पर प्रयास करके नगर निगम बुरहानपुर को एसडीएमएफ से लगभग 12 करोड़ रूपए की स्वीकृति दिलाई गई थी जिससे शहर के सिंधीपुरा से बुधवारा होते हुए राजघाट रोड तक नाला, पुराने स्लाटर हाउस से शनवारा होते हुए राजपुरा नाले तक एवं तिलक चौराहे से शिकारपुरा चौराहे तक नाला निर्माण के कार्यों की स्वीकृति विगत तीन वर्षों से प्राप्त होकर कार्य लंबित था। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि विगत वर्ष निगम के चुनावों के उपरांत महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल से आग्रह करके इस कार्य की रूपरेखा तैयार कर टेण्डर जारी कराए और इन नालों के निर्माण के लिए एजेंसी का निर्धारण होकर उनका ड्राइंग-डिजाइन तैयार हो गया है।


श्रीमती चिटनिस ने महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल से भेंट कर नालों के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर आगामी वर्षा ऋतु के पहले पूर्ण कराने का आग्रह किया। साथ ही यह भी आग्रह किया कि सबसे पहले कड़वीशा नाले का निर्माण राष्ट्रमाता जीजामाता चौक (शिकारपुरा चौक) वाले छोर से प्रारंभ करते हुए कराया जाए ताकि अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रमाता जीजामाता के प्रतिमा स्थल के रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा सके और यहां सौंदर्यीकरण हो सके।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त तीनों नालों के निर्माण पूरा होने पर सिंधीपुरा गेट से बुधवारा एवं अड्डे की मस्जिद क्षेत्र तक, शनवारा चौक पर होने वाले जलभराव और शिकारपुरा गेट के अंदर उर्दू स्कूल और उसके आसपास के क्षेत्र में होने वाली जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान हो जा

Related posts

अचानक कलेक्टर साहब पंहुचे आरटीओ कार्यालय…. नहीं दिखाई दिए जिम्मेदार….आरटीओ के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक…. कार्यवाहीअनुपस्थित का कटेगा वेतन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में कोतवाली पुलिस ने पुनः तीन आरोपी शिक्षकों को किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले मेंअवैध गौवंश तस्करी के विरुद्ध थाना गणपति नाका की प्रभावी कार्यवाही, तस्करी हेतु बाड़े में बांधकर रखे 20 गौवंश को किया जप्त

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!