27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार विधानसभा चुनाव 2023-24 हरदा जिला

पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार लड़ेंगे निर्दलीय चुनावशीर्ष नेताओं पर अनदेखी का लगाया आरोप


हरदा । मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पहली सूची आते ही बगावत का दौर शुरू हो गया है। कई जिलों में कांग्रेस नेता टिकट वितरण को अनीतिपूर्ण और गलत बताते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। कांग्रेस में फैली असंतोष की आग थमने का नाम नहीं ले रही है।
हरदा विधानसभा क्षेत्र से विपरीत समय में भी कांग्रेस के लिए ऊर्जावान नेता बनकर खड़े रहे पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार द्वारा हरदा विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग की गई थी । परंतु पार्टी द्वारा तव्वजो नहीं दिए जाने के साथ एक बार पुनः पूर्व विधायक डॉ रामकिशोर दोगने पर ही भरोसा जताया गया है। टिकट वितरण से आहत पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने प्रदेश कांग्रेस पर बिश्नोई समाज पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहां की मैंने सिर्फ एक टिकट की मांग की गई थी परंतु पार्टी ने पूरे मध्य प्रदेश में अनदेखी कर दी है । हरदा जिले में लगातार दस साल तक विपक्ष की भूमिका में रहकर कांग्रेस की शाख बचाएं रखने का प्रयास करते हुए जन आंदोलन से जन आक्रोश यात्रा तक का सफर हिम्मत और ताकत से लड़ा परन्तु पार्टी का ध्यान इस ओर नहीं गया । राहुल गांधी व्दारा भारत जोड़ो यात्रा जिला समन्वयक के रूप में अपनी सशक्त नेतृत्व क्षमता का आगाज करते हुए यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में भी सार्थक रहें ।
ज्ञात हो कि पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार हरदा जिले में जन आधार वाले नेताओं में शुमार है और पार्टी की जीत के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हुए जन आंदोलन के माध्यम से पिछले कई वर्षों से हरदा में लगे हुए हैं एक सफल अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मी नारायण पंवार ने हरदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वर्तमान विधायक व प्रदेश से कृषि मंत्री कमल पटेल को हराने में अहम भूमिका अदा करते हुए पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने को विधानसभा की दिल्ली तक पहुंचा दिया था। तन मन और धन से कांग्रेस के सच्चे सिपाही की अनदेखी पार्टी के लिए गंभीर चुनौती है। इससे पूर्व सम्पन्न विधानसभा चुनाव में भी पार्टी की आंतरिक गुटबाजी के चलते एक बार फिर पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था । परन्तु वर्तमान में पार्टी को इस ओर ध्यान केंद्रित करते हुए पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार को मनाने के लिए भरसक प्रयास करने पड़ेंगे । क्योंकि पंवार के साथ हरदा जिले में एक लम्बी टीम क्षेत्र में लगातार सतत् जनसंपर्क कर कांग्रेस के लिए लडा़ई लड़ रही थी ऐसे में नेतृत्व क्षमता के अभाव में पार्टी को भारी नुक़सान हो सकता है ।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम पटेल सहित जिला प्रभारी अवधेश सिसोदिया सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए यह बड़ी चुनौती है ।
इस संबंध में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने वन टू वन चर्चा में चौथासंसार से कहा कि मेरे फालोवर मेरे साथी मेरी हिम्मत और ताकत है उनका आंतरिक दबाव मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने को मजबूर कर रहा है ऐसे में उनके निर्णय के विपरित दिशा में नहीं जा सकता। जरूरत पड़ने पर अपना लोहा मनवा कर रहूंगा …. मुईन अख्तर खान

Related posts

“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत फोफनार में शिक्षकों , ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली, अपर कलेक्टर ने बैलगाड़ी पर तिरंगा थामे लगाये जयघोष के नारे

Public Look 24 Team

भाजपा कांग्रेस पार्षदो के बीच ट्रस्ट को लेकर जमकर तूं तूं में में,
अनियमितताओं पर चोर कहने पर हुआ हंगामा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में जिले के 125 स्कूलों के 339 विद्यार्थियों ने की सहभागिता

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!