29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में ताप्ती नदी के सतियारा घाट पर 25, 26 एवं 27 अक्टूबर को भगवान श्री बालाजी महाराज का लगेगा मेला, जनप्रतिनिधियों ने किया स्थल निरीक्षण

बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, मेला आयोजन समिति एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ताप्ती नदी के तट पर स्थित सतियारा घाट पर भगवान श्री बालाजी मेला स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया।
सूर्यपुत्री ताप्ती नदी स्थित सतियारा घाट पर 25, 26 एवं 27 अक्टूबर 2023 को भगवान श्री बालाजी महाराज का मेला आयोजित होगा। यहां अस्थाई मंदिर में भगवान श्री बालाजी महाराज भक्तों को दर्शन देंगे। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के श्रद्धालुगण आते है।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मेला स्थल पर तत्काल सफाई और बिजली की पर्याप्त व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां करा ली जाए। इसी प्रकार जैनाबाद की ओर से आने वाले ग्रामीण भक्तजनों के लिए मार्ग, ताप्ती तट पर कीट पतंगों से होने वाली परेशानी और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं आवागमन व्यवस्था को व्यवस्थित और सुनिश्चित करने हेतु संबंधितों से कहा। वहीं मेला स्थल पर दुकाने लगवाने हेतु ले-आउट भी शीघ्र डालने हेतु बताया। साथ ही मेले के दौरान पर्याप्त सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था भी व्यवस्थित करने की की बात कही।
निरीक्षण के दौरान पूर्व महापौर अतुल पटेल, गिरीश शाह, मुकेश शाह, पार्षद संभाजीराव सगरे, राजू शिवहरे, अशोक महाजन, गौरव शुक्ला, भारत इंगले, हेमेन्द्र महाजन, मनोज फुलवाणी, नितेश दलाल, हीरालाल बड़गुजर, अशोक मराठे,रूद्रेश्वर एंडोले, शिवकुमार पासी, अशोक शाह, भरत रावल, आशीष भगत, शैलेश जोशी, सदेन्द्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

मणिपुर में घटी घटना के विरोध में बुरहानपुर जिला कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन , सरकार से की कड़ी करवाई की मांग

Public Look 24 Team

सेवा सदन महाविद्यालय में घटित घटना को लेकर अल्पसंख्यक छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

बूझो जानो, फिर देखो अपना प्रदेश, जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई 2024 को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में होगा दो चरणों में , कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ‘‘बूझो जानो, फिर देखो अपना प्रदेश‘‘ पोस्टर का किया विमोचन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!