28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कांग्रेस मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार हरदा जिला

पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने कहा कांग्रेस मेरी आत्माहरदा जिले में कांग्रेस की एकता का केंद्र बना जामली


हरदा । (मुईन अख्तर खान)हरदा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार के निवास पर आयोजित उनके निजी कार्यक्रम में शामिल होकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने ने कांग्रेस की एकता पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव में नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं का परिवार लड़ रहा है उन्होंने कहा कि मेरी अपनी जीत नहीं बल्कि सभी की जीत होगी । कांग्रेस जिला प्रभारी अवधेश सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस एकता से हरदा जिले में दोनों विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे ।‌
पूर्व विधायक रहे डॉ रामकिशोर दोगने ने कहा कि हर घर परिवार में पारिवारिक मतभेद होते हैं और परिवार अपनी ग़लती सुधार करते हुए एक होता है । हम भी एकता के साथ भाजपा के कुशासन और भय से मुक्ति दिलाएंगे। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने कहा कि कांग्रेस मेरा परिवार है और रहेगा यह लड़ाई विचारधारा को लेकर है हमारा आने वाला कल अच्छा हो जनता को नशामुक्त रेत खनन माफिया अवैध कारोबार से मुक्ति दिलाएंगे साथ ही आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे । पंवार ने कहा कि मैं कभी कोई सौदा नहीं करता मेरा सौदा ईश्वर से है । मालूम हो कि टिकट वितरण से नाराज़ पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार को लेकर मान-मनुहार का दौर जारी रहा इस बीच उनके निवास पर आयोजित बैठक में सामाजिक स्तर पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे । सभी ने एक स्वर में कांग्रेस विजय का संकल्प दोहराया ।
आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरालाल पटेल शेर सिंह तोमर श्यामलाल बाबल राजेन्द्र पटेल आत्माराम पटेल गौरीशंकर शर्मा अजय पाटिल रामनारायण निवारे दशरथ इंदौरे लक्ष्मी नारायण ठाकुर सहित करीब चौबीस ग्राम पंचायत सरपंच सहित जनपद पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।

Related posts

बुरहानपुर जिले मेंअवैध पिस्टल लेकर जा रहे दो आरोपियों को चैकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ़्तारआरोपियों के कब्जे से 03 हस्तनिर्मित पिस्टल लगभग 60, रुपये किमत की जप्त

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के लालबाग रेल्वे स्टेशन के पास से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के निर्देश पर हटाया गया अतिरिक्त फुट-पाट, अब यात्रियों को आगावगमन में होगी सुविधा

Public Look 24 Team

जन साहस संस्था द्वारा धुलकोट सेक्टर की समस्त आंगनवाडी केन्द्रो पर किया खिलौने किट का वितरण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!