29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

एकल विद्यालय संच धूलकोट खिलाड़ियों का संभाग स्तर पर खेल प्रतियोगिता में चयन


मालवा अंचल बुरहानपुर अभ्युदय यूथ क्लब ग्राम स्वराज मंच योजना के तहत एकल विद्यालय धूलकोट संच से संभाग स्तर पर इंदौर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे, जहां बच्चों ने संभाग स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इंदौर संभाग से प्रतियोगिता में भाग लेने के उपरांत संच समिति धूलकोट द्वारा बच्चों का उत्साह वर्जन करते हुए स्वागत किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। संभाग स्तर से जीतकर आए बच्चे अब प्रदेश स्तर पर धूलकोट क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए नागपुर प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे।
एकल अभियान संभाग मध्य भारत भाग इस अवसर पर स़ंच समिति से अध्यक्ष श्री संतोष जी महाजन श्रीसतीश जी गंगराड़े संच मार्ग दर्शक श्री गोपाला जी गंगराड़े सचीव श्री मनोज जी दांगोड़े कोषाध्यक्ष डॉ कृष्णा मोरे मनोहर जी भंजाले विराट जी सिंधीया नरेन्द्र जी प्रजापति करनसिंह जी मंडलोई संच समिति द्वारा अभ्युदय खेल प्रतियोगिता में दिनांक 31/12/2023 को संभाग स्थल पर खेल खेलने गए खिलाड़ियों का स्वागत किया ग्राम हरदा से मोनिका राजेश विद्यालय ग्राम पिपलिया मोर बयड़ी से 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाया दीक्षा दिनेश विद्यालय ग्राम हरदा ऊंची कूद में दितीय स्थान प्राप्त किया रितु सुजल सत्यम एवं अश्विनी गमर सिंह चोमलके 200 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया पिंकी सुखलाल चोमलके शिकारपुरा अंचल से अंचल अभियान प्रमुख श्री वीर सिंह जी गहलोत ग्राम स्वराज मंच प्रमुख रोहिदास चौहान आंचल सहकार्यालय प्रमुख शुभम जी उवके दिनेश जी जमरे संच प्रमुख सलिता गोलकर उपस्थित रहे ।

Related posts

6-7 वर्षों की बहुप्रतीक्षित 22.63 करोड़ लागत की शाहपुर की जल प्रदाय योजना ने लिया मूर्तरूप, अर्चना चिटनिस ने शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में 13 एवं 14 मार्च 2023 को अखिल भारतीय महापौर परिषद का 52 वा दो दिवसीय सम्मेलन होगा आयोजित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में चाइल्ड लाइन ने महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से रुकवाया बालविवाह

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!