20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
नागरिक सुविधाएं पुलिस प्रशासन प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में मिशन वात्सल्य के तहत बाल संरक्षण एवं सुरक्षा से संबंधित अधिनियमों, पॉक्सो एक्ट एवं जुवेनाइल जस्टिस एक्ट(किशोर न्याय अधिनियम) पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।

बुरहानपुर-जिला दंडाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में आज बुरहानपुर पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए बाल संरक्षण, चाइल्ड फ्रेंडली पुलिसिंग, पॉक्सो एक्ट एवं जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (किशोर न्याय अधिनियम) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। भोपाल से आए विषय विशेषज्ञ यूनिसेफ सलाहकार अमरजीत कुमार सिंह द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। अमरजीत कुमार सिह द्वारा किशोर न्‍याय अधिनियम के अंतर्गत बालकों/किशोरों के हित को ध्‍यान में रखते हुए न्‍यायिक प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा जेजे एक्ट के विभिन्न प्रारूपो एवं प्रावधानों से अवगत कराया गया |

उनके द्वारा केस स्टडी के माध्यम से पॉक्‍सो एक्ट के मुख्य प्रावधानों से अवगत कराया गया। पॉक्‍सो एक्ट के अंतर्गत पीड़ित बालकों के चिकित्‍सीय परीक्षण एव बेहतर पुर्नवास प्रक्रिया संबंधी विषय पर चर्चा की गई। कार्यशाला में एडीजे आशुतोष शुक्ला, एडीजे सूर्यप्रकाश शर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने भी प्रशिक्षुओं को विषय के संबंध में मार्गदर्शन दिया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किशोर/बालकों से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ पुलिसिंग करने के साथ महिला बाल विकास विभाग एवं स्वयंसेवी संगठनो से समन्वय स्थापित करने के लिए प्रोत्‍साहित किया गया। उनके पुलिस अधिकारियों को अधिनियमों एवं उनसे जुड़े प्रावधानों की सटीक जानकारी रखने, बालकों से संबंधित अपराधों की रोकथाम करते हुए पीड़ितों को मुख्यधारा में लाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यशाला में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीगण, बाल कल्याण समिति सदस्य, पुलिसकर्मी शामिल हुए। कार्यशाला के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

Related posts

बुरहानपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर चाइना मांजे से बचाव हेतु दोपहिया वाहन चालकों को नेक प्रोटेक्शन बेल्ट बांधे

Public Look 24 Team

विद्यार्थियों को बताया योग का महत्व, दिनचर्या में शामिल करने के लिए किया प्रेरित,योग-शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगें

Public Look 24 Team

केंद्र और राज्य सरकार जनकल्याण के अभियान में जुटी -लधवे ,भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!