25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में चोरों के हौसले बुलंद- शहर की सीके ग्रीन्स कॉलोनी के 3 मकानों के अज्ञात बदमाशों ने तोड़े ताले, दो जगह दिया लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम

बहादरपुर रोड स्थित ड्रीमलैंड कॉलोनी के बाद अब अज्ञात बदमाशों ने सीके ग्रीन्स कॉलोनी में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां 3 घरों के ताले तोड़े गए जिसमें से दो जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच की जा रही है। 

डॉ प्रकाश चौधरी ने बताया सीके ग्रीन्स कॉलोनी में मेरी बहन मधुबाला मुकेश गुजराती का घर है। वह पिछले 3 दिन से बेंगुलुरू गई हुई हैं। रोज में यहां पौधों को पानी देने आता हूं। आज सुबह देखा कि मैन गेट का ताला टूटा हुआ। ज्वेलरी बॉक्स खाली पड़े हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया ऐसा लग रहा है कि अज्ञात बदमाश करीब दो से तीन घंटे घर में रहे और वारदात को अंजाम दिया। एक महीने पहले ही भानजी की शादी हुई है वह अमेरिका गई है। उसकी काफी ज्वेलरी घर में रखी थी। लाखों के सोना, चांदी चोरी होने का अनुमान है। वहीं पुलिस ने 60 हजार रूपए और सोना, चांदी के आभूषण चोरी होने की बात कही। वहीं कपड़ा व्यापारी गौरव त्रिपाठी के यहां भी अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां से बदमाश ढाई लाख रूपए की ज्वेलरी और 50 हजार रूपए नगदी चुरा ले गए। गौरव ने बताया कि पत्नी की तबीयत खराब थी इसलिए पूरा परिवार जीजा के यहां गया हुआ था। सुबह आकर देखा तो मकान के ताले टूटे हुए थे। वहीं जनजातीय विभाग में कार्यरत कर्मचारी विजय पाटिल के यहां भी चोर घुसे, लेकिन कुछ चोरी नहीं कर पाए। उन्होंने बताया-बदमाशों ने बेसमेंट में लगे ताले तोड़े। परिवार उपर था। चोरों को यहां से कुछ नहीं मिला। शिकायत के बाद लालबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

ब्रह्मपुर जिले की सबसे बड़ी कावड़ जिसमे 1,000 कवड़िये होंगे शामिल…

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में श्री शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस पर उमडा आस्था का जनसैलाब, शिव तत्व और भगवान भोलेनाथ के प्रति निच्छल आस्था ही है, हर समस्या का हल- पंडित प्रदीप मिश्रा

Public Look 24 Team

शीर्षक – गुलाबी सी ठंड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!