29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर पकडाया बाइक चोर , सीसीटीवी फुटेज़ देखकर से कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

बुरहानपुर. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे के अंदर बाइक चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी दिनांक 13/02/24 की रात्रि में कोतवाली क्षेत्र अतर्गत अपना लॉज के सामने से फरियादी की बजाज प्लेटिना बाइक MP-42-ZB-4771 चुरा कर ले। गया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 69/24 धारा 379 आईपीसी का दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। तलाशी करते हुए आरोपी चोर अपना लॉज के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी करते हुए दिखाई दिया।

आरोपी सरस्वती डेयरी, सिंधी बस्ती, इंदिरा कॉलोनी चौराहे पर लगे पुलिस विभाग के शासकीय कैमरों में भी कैद हुआ। सीसीटीवी फुटेज की मदद से ज्ञात हुआ कि आरोपी बहादरपुर की ओर गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने बहादरपुर में सर्चिग कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी महेश पिता संतोष चौहान, उम्र 34 साल, निवासी कोष्टी मोहल्ला बहादरपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी की गई बजाज प्लेटिना बाइक जप्त की गई। चोरी के प्रकरण के खुलासे में सीसीटीवी कैमरों ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाइक चोरी ट्रेस करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरी. सीताराम सोलंकी, एएसआई ओंकार पटेल, प्रआर. मातादीन, प्रआर, राजकुमार, आर, सुरेश माली, आर. दारा सिंह एवं प्रभारी सीसीटीव्ही सउनि मुर्रिम अहमद, आर रितेश का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

व्याख्याता के रूप में पदोन्नत होने पर प्रधानपाठक श्री चौधरी को दी विदाई।

Public Look 24 Team

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जुलाई को आएंगे बुरहानपुर- स्थानीय रेणुका कृषि उपज मंडी में महिला सम्मेलन प्रस्तावित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर पहुंचे भगवान स्वामिनारायण के वंशज और भक्तो को दिए दर्शन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!