29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
पुलिस प्रशासन प्रशासनिक बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव

बुरहानपुर जिले में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही पुलिस-प्रशासन द्वारा आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने के उद्देश्य से निकाला गया फ्लैग मार्च।

जिला कलेक्टर बुरहानपुर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस प्रशासन आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। लोकसभा चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता आज दिनांक से प्रभावशील हो गई है। लोकसभा चुनाव के साथ आगामी त्यौहारों के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। तैयारियों के तहत शहरवासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव सुदृढ़ करने व पुलिस-प्रशासन की चुनाव हेतु पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से आज शाम जिला कलेक्टर महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में शहर में पुलिस फोर्स द्वारा फ़्लैग-मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च शिकारपूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रियाज पहलवान की होटल से शुरू होकर महाजनापेठ – तिलक हॉल-पांडुमल चौराहा – गांधी चौक – फुलचौक – अड्डे की मस्जिद – रोशन चौक – बुधवारा-सोनार पट्टी होकर आजाद नगर पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, जिले के थानों के थाना प्रभारीगण, थाना स्टॉफ, डीआरपी लाइन एवं कंट्रोल रूम का पुलिस फोर्स शामिल हुआ।

Related posts

अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक में जी-20 की सफलता पर दी गई प्रधानमंत्री जी को बधाईश्री हरदीप सिंह जी पुरी केन्द्रीय मंत्री शहरी विकास से करेंगे शीघ्र भेंट

Public Look 24 Team

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा नियुक्त कमेटी कल 19 अप्रेल को आएगी नेपानगर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट एवं चर्चा करने के पश्चात ग्राम सिवल, साईंखेड़ा, घाघरला के जंगलों में जाकर ग्रामीणों से चर्चा करेंगे

Public Look 24 Team

नए संसद भवन का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति से नहीं कराना समस्त आदिवासियों का अपमान- दिग्विजय सिंह

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!