25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नागरिक सुविधाएं बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

50 किमी दूर आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं विधि के प्रति कार्यशाला सम्पन्न हुई l


बुरहानपुर .- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत न्यू ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल डोईफोडिया खकनार जिला बुरहानपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर एवं जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर से जयदेव मणिक जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं भारतीय मूल की एक मात्र मानव् सेवी अंतराष्ट्रीय संस्था जायंट्स फेडरेशन 7 के यूनिट 2 डायरेक्टर महेंद्र जैन मुख्य वक्ता के तोर पर एवं इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ देवेन्द्र झडानिया ,मनकक्ष विभाग की संचालिका एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड ने इस कार्यशाला को संबोधित किया l


कार्यशाला को संबोधित करते हुए जयदेव माणिक ने कहा की छात्र-छात्राओं को परीक्षार्थी जीवन में असफलताओं और संघर्षों को चुनौती मानकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ! साथ ही आपके द्वारा जिला विधिक सहायता एवं सलाह के बारे में जानकारी देते हुए ,मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति के लिए विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दी गई ! साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं पोक्सो अधिनियम के बारे में भी जानकारी प्रदान कर बच्चों को लाभान्वित किया गया !
डॉ देवेंद्र झडानीया मनकक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर के द्वारा मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति की पहचान एवं मानसिक रूप से स्वस्थ करने के लिए रहने के लिए आवश्यक पहलुओं पर विचार व्यक्त किए गए !
वरिष्ठ समाजसेवी जायंट्स फेडरेशन यूनिट 2 डायरेक्टर महेंद्र जैन ने विद्यार्थीयो को जीवन में सही मार्गदर्शन के लिए कहा की जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है l इस देश की युवा पीढ़ी को संस्कार दो ही जगह से मिलते है एक घर मंदिर एवं दूसरा शिक्षा मंदिर और यहा से शिक्षा प्राप्त कर निकलने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी कोई भी समस्या से मुकाबला करने में सक्षम होगा और न कभी वह जीवन में मानसिक त्रास जैसी अवस्था से गुजरेगा l


मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड के द्वारा परीक्षार्थी जीवन में मानसिक स्वास्थ्य की उपयोगिता एवं उसकी आवश्यकता के बारे में बताते हुए टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम 24 घंटे नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं टोल फ्री नंबर 14416 की उपयोगिता एवं मनहित एप के बारे में जानकारी दी गई एवं स्कूल स्टाफ से मनहित एप डाउनलोड कराया गया ! एवं स्कूल प्राचार्य को काउंसलिंग सेल हेतु बोला गया ! कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षार्थी जीवन में विद्यार्थी को बिना तनाव ,डर एवं हताशा के जीवन में आने वाले संघर्षों को चुनौती मानकर आगे बढ़ाने की ओर प्रेरित करना है
कार्यक्रम अवसर पर ,न्यू ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल डोइफोडिया के प्रिंसिपल योगेश प्रकाश चौकसे, वाइस प्रिंसिपल सपना चौकसे, के साथ साथ स्कूल का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थे l

Related posts

बुरहानपुर नगर निगम अमले ने 100 किलो पॉलिथीन जप्त करने के साथ ₹ 7500 का जुर्माना लगाया*   

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र में ये अतिथि शिक्षक हुए ब्लैक लिस्टेड, अब इन अतिथि शिक्षकों को नहीं रखेगा शिक्षा विभाग, आदेश का पालन नहीं करने वाले संकुल प्राचार्यों पर होगी कार्यवाही

Public Look 24 Team

डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु भारतीय बौद्ध महासभा ने पुलिस एवं प्रशासन का माना आभार।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!