27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव

बुरहानपुर जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चेकपोस्टों पर वाहनों की जा रही है सघन जांच

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार स्थैतिक निगरानी दल अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मुस्तैद है। चेकपोस्टों पर वाहनों की जांच की जा रही है। विदित है कि, लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत स्थैतिक निगरानी दल मुख्य मार्गों, जिले एवं राज्य की सीमाओं पर जांच चौकी बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में सख्त जांच एवं आवश्यक कार्यवाही कर रहा है।


जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर अंतर्गत असीरगढ़ थाना निम्बोला, जैनाबाद एवं निकटवर्ती समस्त क्षेत्र थाना शाहपुर, ग्राम शेखापुर थाना खकनार क्षेत्र, ग्राम बाकड़ी थाना नेपानगर तथा ग्राम दवाटिया (कमलखेडा फाटा) वहीं विधानसभा क्षेत्र-180 बुरहानपुर अंतर्गत लोनी आरटीओ बैरियर थाना लालबाग, अंतुर्ली एवं नाचनखेड़ा बादखेडा फाटा शाहपुर तथा भोटा फाटा ईच्छापुर थाना शाहपुुर अंतर्गत कड़ी निगरानी के साथ अधिकारी व कर्मचारीगण तैनात है।


Related posts

अपणो मालवो द्वारा दिया मालवी रंगकर्मी सम्मान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जल आवर्धन योजना का कार्य समय पर पूरा नहीं किए जाने और खोदी गई सड़कों से नागरिकों को होने वाली समस्याओं का अर्चना चिटनिस ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

Public Look 24 Team

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ एवं प्रमुख पेंशनर असोसिएशन ने किया सम्मान तथा एकता एवं शान्ति का दिया पैगाम।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!