29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
परिक्षा परिणाम/ रिजल्ट भोपाल मध्यप्रदेश शैक्षणिक स्पेशल/ विशेष

मध्यप्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

छात्राओं ने मारी बाजी
हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 58.10% नियमित परीक्षार्थी तथा 13.26% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 54.35% नियमित छात्र एवं 61.88% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। 8,21,086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 3,05,067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,69,863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2145 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4,77,075 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 58.10% रहा है। 100391 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है।

इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 54.35% तथा उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षाफल 61.88% रहा है। मंडल की वर्ष 2024 हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित मानसिक विकलांग, नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी घोषित किए गए। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.69% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 37.86% रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 40.29% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

बता दें कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 3868 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 821086 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 150413 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 65 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: mpbse.nic.in या mpresults.nic.in. होमपेज पर दिए गए “एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

MPBSE मोबाइल ऐप

छात्र अपना रिजल्ट एमपीबीएसई (MPBSE) मोबाइल ऐप के जरिए भी देख सकते हैं. ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप डाउनलोड करने के बाद छात्रों को ऐप में “नो योर रिजल्ट” विकल्प चुनना होगा. रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट करने के बाद रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

Related posts

बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल का मध्यप्रदेश पाटीदार समाज ने सीहोर में मंथन उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह 2023 से किया सम्मानित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 12 लाख रुपए की लूट करने वाले तीसरे आरोपी को बुरहानपुर की लालबाग पुलिस ने आंध्रप्रदेश से किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो हरदा – खिरकिया को देगें ओवर ब्रिज की सुविधा — सुरेंद्र जैन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!