29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
भोपाल मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी , मंत्रालय में हुआ मंथन

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान पूरे होने और अन्य राज्यों में प्रचार के दौरों के बीच प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कल मंत्रालय पहुंचकर मुख्य सचिव वीरा राणा, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, डीजीपी सुधीर सक्सेना और वित्त विभाग के अफसरों के साथ चर्चा की।

वित्त विभाग ने विभागवार बजट पर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने भी बजट को लेकर अफसरों से चर्चा की। लोकसभा चुनाव के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिलेगी। उस पर भी मंत्रालय में मंथन हुआ।
लोकसभा चुनाव के बाद फील्ड में पदस्थ किए गए कलेक्टर-एसपी बदलें जाना है।
लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना परिणाम चार जून को आना है। उसके बाद यह सर्जरी होना है।
मंत्रालय में भी अधिकारियों के विभागों में आंशिक फेरबदल किया जाना है। चुनाव के परिणामों के बाद मंत्रालय में ट्यूनिंग के आधार पर विभागों के अफसरों पर पदस्थ किए जाने हैं। मुख्यमंत्री नई जमावट को लेकर मंथन कर रहे हैं
इधर जून अंत में मध्यप्रदेश का बजट सत्र होना है। जिसमें सालाना बजट के लिए चर्चा होनी है। इसमें किस विभाग को क्या जरूरत है इसको लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है।

Related posts

असफलताए ही इन्सान को जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है

Public Look 24 Team

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस पर दिलाई प्रतिज्ञा

Public Look 24 Team

विश्व रक्तदान दिवस पर अनिरुद्ध अकैडमी फ़ॉर डिसास्टर मैनेजमेंट मुम्बई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के लिए मिला प्रशंसा पत्र

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!