25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष हरदा जिला

हरदा जिले में पंचायती राज पर बड़ी कार्रवाई……जिला पंचायत सीईओ ने 205 पंचायतों को थमाया नोटिस


हरदा / ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक के बीच कुल 1772 कार्य प्रगतिरत है, जिसमें हरदा जनपद पंचायत की 66 ग्राम पंचायतें, खिरकिया की 69 एवं टिमरनी की 70 ग्राम पंचायतें इस प्रकार कुल 205 ग्राम पंचायतें शामिल है। प्रगतिरत कार्यों में पौधरोपण कार्य, ग्रेवल रोड, नाला विस्तारीकरण, सोख्ता गड्ढे, कपिलधारा कूप, मेढ़बंधान एवं जल संरक्षण के कार्य आदि शामिल है। ये कार्य विगत 5 से 6 वर्षों से प्रारंभ है, किन्तु आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किये गये हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि इन कार्यों को पूर्ण न करने पर जिले की 205 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस जारी कर शुक्रवार को जिला पंचायत में बुलाया गया था। सभी को निर्देशित किया गया है कि लंबित सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें, अन्यथा म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।
जिला पंचायत सीईओ सिसोनिया ने बताया कि इन अपूर्ण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु संबंधित सरपंच, पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों को विगत 1 वर्ष से लगातार निर्देशित किया जा रहा है। विगत वर्षों के कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण जहां एक ओर जहां जिले की ग्रेडिंग प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी ओर शासन स्तर से राशि प्राप्त होने में एवं नवीन कार्य प्रारंभ करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है । उन्होने बताया कि निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने में सरपंच व सचिवों द्वारा रूचि नहीं लिये जाने के कारण यह नोटिस जारी किये गये है।… मुईन अख्तर खान

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़ …….. बुरहानपुर जिले में मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सनसनीखेज हत्याकांड के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, घर के पास ही रहता था आरोपी

Public Look 24 Team

विद्यार्थियों को बताया योग का महत्व, दिनचर्या में शामिल करने के लिए किया प्रेरित,योग-शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगें

Public Look 24 Team

निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन सिंह चौहान के पक्ष में भाजपा के सैकडों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दिये इस्तीफे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!