28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले मेंअवैध पिस्टल लेकर जा रहे दो आरोपियों को चैकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ़्तारआरोपियों के कब्जे से 03 हस्तनिर्मित पिस्टल लगभग 60, रुपये किमत की जप्त

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 02/06/2024 को थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य अपनी टीम सउनि अमित हनोतिया, आर. शादाब अली, आर. शुभम पटेल, आर. गोलू खान व आर. चालक संदीप के साथ मातापुर फाटे ग्राम डोईफोडिया के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। वाहन चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक बिना नंबर की काले रंग की पेशन प्रो मोटरसायकल से खकनार तरफ से आये। जिनको रोका और मोटर सायकल के संबंध में कागजात का पूछने पर वे दोनों घबराने लगे। दोनों व्यक्ति संदिग्ध होने से मोटर सायकल चलाने वाले व्यक्ति से नाम पता पुछते अपना नाम इमरान पिता लतीफ उम्र 29 साल निवासी पातोडा थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र व दुसरे व्यक्ति का नाम पता पुछते अपना नाम मांगीलाल पिता भूवानसिंह चौंगड भिलाला उम्र 24 साल निवासी ग्राम बसाली थाना सोनाला महाराष्ट्र का रहना बताया। दो

नों युवकों को चेक करते इमरान के पेंट में दोनों ओर खुसे एक-एक देशी हस्तनिर्मित पिस्टल मिले तथा मांगीलाल को चैक करते उसकी पेंट में खुसी एक देशी हस्तनिर्मित पिस्टल मिली। जिसको रखने का लायसेंस दोनो व्यक्तियो से पुछते दोनों ने नहीं होना बताया। आरोपी इमरान के कब्जे से दो देशी हस्तनिर्मित अवैध पिस्टल कीमती करीबन 40,000/- रुपये व एक मोटर सायकल किमती करीबन 40,000/- रुपये एंव आरोपी मांगीलाल के कब्जे से एक देशी हस्तनिर्मित पिस्टल कीमती 20000/- रुपये। दोनों आरोपियों से कुल 1,00,000/- रुपये की जप्ती की गई। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना खकनार में अपराध क्रमांक 396/24 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

नाम आरोपीगण –

(1) इमरान पिता लतीफ उम्र 29 साल निवासी पातोडा थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र

(2) मांगीलाल पिता भूवानसिंह चौंगड भिलाला उम्र 24 साल निवासी ग्राम बसाली थाना सोनाला जिला बुलढाना, महाराष्ट्र।

जप्ती

तीन अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 60,000/- रुपये व एक मोटर सायकल किमती करीबन 40,000/- रुपये। इस तरह कुल 1,00,000/- रुपये जप्ती की गई।

सराहनीय कार्य

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, सउनि अमित हनोतिया, आर. शादाब अली, आर. शुभम पटेल, आर. गोलू खान व आर. चालक संदीप का सराहनीय कार्य रहा।

Related posts

बुरहानपुर में आज आयोजित होने वाले मुमताज महल फेस्टिवल के मुशायरे में अंतरराष्ट्रीय मशहूर डीजे साहिबा की शिरकत

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शादी में शामिल होने आई महिला के बैग से 3 लाख की ज्वैलरी चुराने वाले चोर को लालबाग पुलिस ना 2 किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शिक्षक भर्ती घोटाले में कोतवाली पुलिस ने एक और आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार,प्रकरण में अब तक 22 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!