29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

वर्ष 2022 के अवैध गोवंश एवं धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपी को निंबोला पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना निम्बोला के अपराध क्रमांक 560/2022 धारा 4,6,9 म प्र गौवंश अधि., 11 घ पशु क्रुरता अधि. एवं 420,467,468,471 भादवि में आरोपी मुकेश पिता अनोखीलाल राठौर निवासी घोसला हाल बापु नगर चिमनगंज उज्जैन का घटना दिनांक से फरार था जिसकी अनुसंधान के दौरान गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये किंतु आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी थी। प्रकरण के अन्य आरोपी जीवन पिता कैलाश वाघेला उम्र 30 साल निवासी राजीव नगर देवास के विरूद्ध चालान क्र.91/2023 दिनांक 16-03-23 को कता कर माननीय न्यायालय पेश ‍किया गया था।प्रकरण का आरोपी मुकेश पिता अनोखीलाल राठौर निवासी घोसला हाल बापु नगर चिमनगंज उज्जैन के विरूद्ध धारा 173(8) के तहत प्रकरण अनुसंधान में था। आज दिनांक 05-06-2024 को मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी मुकेश पिता अनोखीलाल राठौर निवासी घोसला हाल बापु नगर चिमनगंज उज्जैन को ट्रासपोर्ट नगर बुरहानपुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि राहुल कामले थाना प्रभारी निम्बोला, सउनि राजेश पाटिल व प्र आर प्रमोद चौधरी, प्रआर गगन वाणी एवं आर गगन अहिरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related posts

पति का गला दबाकर हत्‍या कारित करने वाली पत्‍नी को हुआ आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

सद्गुरु श्री अनिरुध्द उपासना केंद्र चापोरा द्वारा मकर संक्रांति के मंगल पावन पर्व पर श्री मंगल चंडिका प्रपत्ति का किया आयोजन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चेकपोस्टों पर वाहनों की जा रही है सघन जांच

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!