28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
धर्म/आस्था मध्यप्रदेश रतलाम समाज संगठन स्पेशल/ विशेष

सोने जैसा बनो, नकारात्मकता से शुद्ध और दोष रहित…….सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ।

रतलाम । चांदनी चौक स्थित सैफी मस्जिद में अपने उपदेश के दौरान दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने पांच प्रमुख कारणो पर प्रकाश डाला जो रतलाम को प्रसिद्ध बनाते हैं। पांच एस के रूप में जाने जाने वाली ये कारण हैं, सोनू (सोना), सेव (क्षेत्र में लोकप्रिय एक स्वादिष्ट नाश्ता), स्टेशन, नमक और साड़ी। इन पांच में से प्रत्येक, शहर की विशिष्ट पहचान और सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित करते हुए, रतलाम के विविध और जीवंत पहलुओं का प्रतिनिधित्व करता है।

सोनू (सोना) का संदर्भ देकर, सैयदना ने समाज के सदस्यों से शुद्ध रहकर और नकारात्मकता से बेदाग होकर सोने के गुणों को अपनाने का आग्रह किया, साथ ही खुद को उच्च नैतिक मानकों पर भी कायम रखने का उपदेश दिया। उपदेश के लिए पड़ोसी शहरों और गांवों से आए लोगों सहित, रतलाम में हजारों समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए, सैयदना सैफुद्दीन ने पेड़ लगाने के महत्व और लाभों पर भी जोर दिया। उन्होंने समुदाय के सदस्यों को सद्गुण अपनाने, खासकर गलत कामों से दूर रहने और मानवता की सेवा जारी रखने की सलाह भी दी।
सैयदना 8 जून को मुंबई से रतलाम पहुंचे जहां दाऊदी बोहरा समुदाय के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। 2014 में समाज के धर्मगुरु का पद संभालने के बाद सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की यह पहली रतलाम यात्रा है।

रतलाम में दाऊदी बोहरा समुदाय एक जीवंत और सक्रिय समुदाय है जो अपनी परंपराओं के प्रति सच्चे रहते हुए आधुनिकता को अपनाने के लिए समर्पित है। लगभग 6000 दाऊदी बोहरा शहर को अपना घर कहते हैं, जिनमें से अधिकांश चांदनी चौक, लक्कड़ पीठा, सागोद रोड, कसारा बाजार और लोकेंद्र भवन क्षेत्रों में रहते हैं। शहर में समुदाय के सदस्यों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हार्डवेयर और निर्माण सामग्री, किराने का सामान, व्यापार और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में शामिल उद्यमी और व्यवसायी हैं।

Related posts

बुरहानपुर जिले में 12 अवैध देशी पिस्टल व अवैध हथियार बनाने की सामग्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, खकनार थाना सहित अन्य थानों, सायबर सेल, डीआरपी लाइन के पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा दी गई दबिश

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री लाड़लीबहना योजना के तहत नवीन हितग्राहियों के आवेदन पत्र 25 जुलाई, 2023 से भरना हो रहे है प्रारम्भ, अंतिम तिथि है 20 अगस्त 2023, खकनार एवं नेपानगर में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने के कारण नगर निगम बुरहानपुर में पदस्थ सब इंजीनियर की मौत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!